सुरजीत सिंह राठौर ने Zee News पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पोस्टमार्टम रूम में गई थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में अब सीबीआई अपनी जांच में जुट चुकी है. वहीं, सुरजीत सिंह राठौर ने Zee News पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पोस्टमार्टम रूम में गई थीं और उन्होंने वहां रोते हुए 'सॉरी बाबू' भी कहा था. रिया सुशांत के बॉडी के पास 5 मिनट तक रुकी थीं. बता दें, सुरजीत सिंह वही शख्स हैं, जिनके साथ रिया चक्रवर्ती मॉर्चरी में सुशांत का अंतिम दर्शन करने गई थीं.
सुरजीत सिंह ने कहा, '15 जून को मैं कूपर हॉस्पिटल में मौजूद था. जब मैं हॉस्पिटल गया था, तो वहां कोई नहीं था. वहां न सुशांत के कोई दोस्त थे और न ही परिवार का कोई सदस्य. रिया चक्रवर्ती अपने भाई, मां और एक किसी व्यक्ति के साथ वहां पहुंची थीं. वे लोग कूपर हॉस्पिटल के पीछे वाला जो गेट था, वहां पर आकर खड़े हो गए. फिर मैंने ही रिया को पकड़कर उन्हें मॉर्चरी के अंदर ले गया. मॉर्चरी के अंदर मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाया और फिर मेरे आंखों में आंसू आ गए. मैं बहुत भावुक हो गया था और मेरे बगल में रिया हाथ जोड़कर खड़ी थीं.'
उन्होंने आगे कहा, 'सुशांत के गले में फंदे के निशान को देखकर मुझे तो नहीं लगा कि उन्होंने सुसाइड किया होगा. मैंने फिर सुशांत के बॉडी से चादर उनके चेस्ट तक नीचे किया और वहां पर रिया ने सुशांत के चेस्ट पर अपने दोनों हाथ को रखकर सिर्फ इतना ही कहा सॉरी बाबू. अब मैं ये सोचने लगा कि उसने सॉरी क्यों बोला?'
बता दें, सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई (CBI) ने बहुत ही प्रोफेश्नल तरीके से काम करना शुरू कर दिया है. एक-एक गवाह, एक-एक सबूत को सीबीआई बहुत बारीकी से देख रही है. सीबीआई के सबसे बेहतरीन इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर्स इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस केस में सीबीआई का शिकंजा कसने लगा है. जिस तरीके से सीबीआई काम कर रही है उससे ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द सुशांत सिंह की मौत का राज बेनकाब हो जाएगा. पुलिस गवाहों से लगातार पूछताछ कर रही है. सुशांत के कुक नीरज से भी शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ की थी, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए थे.
VIDEO