फुकरे गर्ल ऋचा इस बात से काफी दुखी हैं कि लोग वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सही नजरिए से नहीं देख रहे हैं और इन लोगों की सोच निगेटिव है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 2013 में आई फुकरे की सीक्वल है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें 'भोली पंजाबन' के किरदार में ऋचा जंच रही हैं. हालांकि हम आज ऋचा चड्ढा की चर्चा इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि उनके एक पोस्ट को लेकर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र है. वास्तव में ऋचा ने यह पोस्ट वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों पर किए जा रहे निगेटिव कमेंट से दुखी होकर किया था, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ऐसा सवाल कर दिया कि फैन्स उन्हें तरह-तरह की सलाह देने लगे.
'फुकरे गर्ल' ऋचा इस बात से काफी दुखी हैं कि लोग वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सही नजरिए से नहीं देख रहे हैं और इन लोगों की सोच निगेटिव है. ऐसे ही आलोचकों पर निशाना साधते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया.
ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'यदि मैं 'इंडियन कपड़ों' से ज्यादा सहज वेस्टर्न कपड़ों में महसूस करती हूं, तो क्या यह सही नहीं है? क्या इसका मतलब यह है कि मैं शादी मटेरियल नहीं हूं?'
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'यदि मैं साड़ी की जगह जीन्स में अधिक सहज महसूस करती हूं, तो क्या मैं शादी मटेरियल नहीं हूं'
Is it wrong if am more comfortable in “western clothes” than “Indian wear”? Does that make me #NotShaadiMaterial? pic.twitter.com/ioe32OYT0j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 13, 2017
ऋचा के इस ट्वीट को कुछ लोगों ने पॉजिटिव तरीके से लिया, तो कुछ ने उनकी आलोचना भी कर दी. हालांकि उनके फैन्स ने इस चुटकी लेते हुए उनसे कहा कि वह परफेक्ट 'शादी मटेरियल' हैं. पढ़िए फैन्स ने क्या-क्या कहा...
आशीष ने इस मुद्दे पर ऋचा का साथ देते हुए लिखा, 'मुझे आश्चर्य इस बात का है कि हम कहां से कहां आ गए, फिर भी इस तरह के प्रश्न हमारे समाज में मौजूद हैं... कैसे?
All that i am wondering is that its been years and still these questions exist in our society.. how..?
— Ashish Babbar (@ASHISHBABBAR999) November 13, 2017
एक फैन ने लिखा, 'मैं तो आपसे नागिन वाली ड्रेस में भी शादी कर लूं...'
I would marry you even in that Naagin costume from #Fukreyreturns with you being the ever abusing Bholi. You are
— Chhichhora Piya (@KHAN_TASTIK) November 13, 2017
मुजीब ने लिखा, 'ओह नॉटी कहीं की...'
Ohh naughty kahi ki...LOLucky..
— Ma Mujeeb (@mamjkin) November 14, 2017
एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, '.. तो क्या आप शादी में जीन्स पहनने जा रही हैं?'
So ur going to wear jean for shaadi ?? #NotShaadiMaterial
— Gifted Arrow (@Krishhash) November 13, 2017
एक फैन ने लिखा, आपसे शादी करने को तो कितने लोग तैयार हैं, फिर ऐसा क्यों सोचती हो'
aapse shaadi karne ko toh kitne log taiyaar hai... fir aisa kyu sochti ho ?
— psr (@psramda) November 13, 2017
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनजोत सिंह की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर पिछले सोमवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में पिछली फिल्म के ही किरदार नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार फिल्म में काफी कुछ अलग है. हालांकि, पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी वरुण शर्मा आपको खूब हंसाने वाले हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) जेल से छूट गई है और एक बार फिर पुलकित, वरुण, मनजोत और अली की जिंदगी में वापस आ गई है. इस बार वह वरुण को सपना देखकर लॉटरी निकालने के लिए कहती है. वहीं फिल्म में एक ट्विस्ट भी है क्योंकि अब चूचा (वरुण) को 'डेजा वू' हो जाता है जिसे वह 'डेजा चू' कहता है. इसमें इंसान को फ्यूचर नजर आता है.