ऋचा चड्ढा ने वेस्‍टर्न कपड़ों वाले विवाद पर किया 'शादी मटेरियल' वाला सवाल, तो मिले ये जवाब!
Advertisement
trendingNow1351243

ऋचा चड्ढा ने वेस्‍टर्न कपड़ों वाले विवाद पर किया 'शादी मटेरियल' वाला सवाल, तो मिले ये जवाब!

फुकरे गर्ल ऋचा इस बात से काफी दुखी हैं कि लोग वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सही नजरिए से नहीं देख रहे हैं और इन लोगों की सोच निगेटिव है.

फिल्म फुकरे में ऋचा ने 'भोली पंजाबन' की शानदार भूमिका निभाई थी.

नई दिल्ली: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 2013 में आई फुकरे की सीक्वल है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें 'भोली पंजाबन' के किरदार में ऋचा जंच रही हैं. हालांकि हम आज ऋचा चड्ढा की चर्चा इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि उनके एक पोस्ट को लेकर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र है. वास्तव में ऋचा ने यह पोस्ट वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों पर किए जा रहे निगेटिव कमेंट से दुखी होकर किया था, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ऐसा सवाल कर दिया कि फैन्स उन्हें तरह-तरह की सलाह देने लगे.

  1. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की नई फिल्म फुकरे रिटर्न्स है
  2. यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है
  3. ऋचा ने पहले पार्ट में शानदार भूमिका निभाई थी
     

'फुकरे गर्ल' ऋचा इस बात से काफी दुखी हैं कि लोग वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सही नजरिए से नहीं देख रहे हैं और इन लोगों की सोच निगेटिव है. ऐसे ही आलोचकों पर निशाना साधते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया.

ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'यदि मैं 'इंडियन कपड़ों' से ज्यादा सहज वेस्टर्न कपड़ों में महसूस करती हूं, तो क्या यह सही नहीं है? क्या इसका मतलब यह है कि मैं शादी मटेरियल नहीं हूं?'

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'यदि मैं साड़ी की जगह जीन्स में अधिक सहज महसूस करती हूं, तो क्या मैं शादी मटेरियल नहीं हूं'

ऋचा के इस ट्वीट को कुछ लोगों ने पॉजिटिव तरीके से लिया, तो कुछ ने उनकी आलोचना भी कर दी. हालांकि उनके फैन्स ने इस चुटकी लेते हुए उनसे कहा कि वह परफेक्ट 'शादी मटेरियल' हैं. पढ़िए फैन्स ने क्या-क्या कहा...

आशीष ने इस मुद्दे पर ऋचा का साथ देते हुए लिखा, 'मुझे आश्चर्य इस बात का है कि हम कहां से कहां आ गए, फिर भी इस तरह के प्रश्न हमारे समाज में मौजूद हैं... कैसे?

एक फैन ने लिखा, 'मैं तो आपसे नागिन वाली ड्रेस में भी शादी कर लूं...'

मुजीब ने लिखा, 'ओह नॉटी कहीं की...'

एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, '.. तो क्या आप शादी में जीन्स पहनने जा रही हैं?'

एक फैन ने लिखा, आपसे शादी करने को तो कितने लोग तैयार हैं, फिर ऐसा क्यों सोचती हो'

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनजोत सिंह की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर पिछले सोमवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में पिछली फिल्म के ही किरदार नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार फिल्म में काफी कुछ अलग है. हालांकि, पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी वरुण शर्मा आपको खूब हंसाने वाले हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) जेल से छूट गई है और एक बार फिर पुलकित, वरुण, मनजोत और अली की जिंदगी में वापस आ गई है. इस बार वह वरुण को सपना देखकर लॉटरी निकालने के लिए कहती है. वहीं फिल्म में एक ट्विस्ट भी है क्योंकि अब चूचा (वरुण) को 'डेजा वू' हो जाता है जिसे वह 'डेजा चू' कहता है. इसमें इंसान को फ्यूचर नजर आता है.

Trending news