ऋषि कपूर के दजर्नों ही गीत ऐसे हैं जो आज भी नए से लगते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री हर कोई ऋषि कपूर के निधन से दुखी है. ऋषि कपूर बॉलीवुड के एक शानदार एक्टर थे जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में नाम किया. 'चांदनी', 'कर्ज', 'हिना', 'प्रेम रोग', 'घराना' उनकी ये सुपरहिट फिल्में रहीं. इस चॉलेटी ब्वॉय का ना सिर्फ अभिनय नहीं बल्कि उनके डांस के भी लोग दीवाने थे. ऋषि कपूर के दजर्नों ही गीत ऐसे हैं जो आज भी नए से लगते हैं. तो चलिए हम उन गीत के जरिए एक बार फिर से ऋषि कपूर को याद करते हैं.
चांदनी फिल्म का चांदनी ओ मेरी चांदनी गाना:
चांदनी फिल्म में ऋषि कपूर के साथ श्रीदेवी की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म के साथ - साथ इनकी जोड़ी और फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे. यश चोपड़ा की ये फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी.
प्रेम रोग का गाना प्रेम रोगी:
1982 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम रोग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के गाने ने भी जमकर धमाल मचाया ये गलियां ये चौबारा और प्रेम रोगी गाना आज भी हर किसी को पसंद आता है. राजकपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ पद्मीनी कोल्हापुरी नजर आई थीं.
खेल खेल में फिल्म गाना एक मैं एक तू गाना:
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की फिल्म खेल खेल में का गाना एक मैं और एक तू आज भी सुनने में नया सा लगता है. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. आशा भोसले और किशोर कुमार ने इस गाने में अपनी आवाज दी थी.
कर्ज फिल्म का दर्दे दिल गाना:
सुभाष गई की साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म कर्ज में ऋषि कपूर के रोमांटिक लुक को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के कई गानों ने आज भी उसी अंदाज में सुना जाता है. दर्दे दिल गाने में ऋषि कपूर का लुक और अंदाज आज भी दिल जीत लेता है.
सागर फिल्म का गाना चेहरा है या चांद खिला:
1985 की फिल्म सागर के गाने चेहरा है या चांद खिला में जब गिटार लेकर ऋषि कपूर ने डिंपल कपाड़िया के लिए रोमांटिक अंदाज में गाना गया. उस समय सभी आशिक इस गाने को अपनी माशुका पर आजमाते थे और आज भी ये सदाबहार गाना हर किसी का दिल जीत लेता है.
खेल खेल में गाना हमने तुमको देखा:
खेल खेल में फिल्म के सभी गाने शानदार थे वहीं हमने तुमको देखा गाना जिसमें ऋषि कपूर नीतू सिंह से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. इस गाने ने भी हर किसी का दिल जीता.
बॉबी फिल्म का झूठ बोले कौआ काटे गाना:
ऋषि कपूर ने बतौर हीरो फिल्म बॉबी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ऋषि कपूर की पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई. इस फिल्म का गाना झूठ बोले कौआ काटे भी सुपरहिट हुआ.
जमाने को दिखाना है फिल्म होगा तुमसे प्यारा कौन गाना:
होगा तुमसे प्यारा कौन गाने में ऋषि कपूर का रोमांटिक और चॉकलेटी लुक देखने को मिला था. ट्रेन के ऊपर ऋषि कपूर ने ये गाना गया था, ये उनके सदाबहार गानों में से एक है.
हम किसी से कम नहीं का गाना बचना एक हसीनों:
बचना ऐ हसीनों गाने में ऋषि कपूर के डांस ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था आज भी ये सदाबहार गाना हर किसी को पसंद आता है.
दीवाना फिल्म का गाना तेरी इसी ही अदा पे सनम:
ऋषि कपूर इस फिल्म में दिव्या भारती संग नजर आए थे. फिल्म के साथ - साथ दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी और इसके गानों को भी खूब पसंद किया गया.