RRR Box Office: राजामौली की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आई है. रिलीज के दिन से ही इस फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी है वो थमने का नाम नहीं ले रही. ये फिल्म महज 6 दिन में ही शानदार कलेक्शन कर चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. इस फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन आ चुका है जिसे देखकर साफ है कि इस फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर साफ है कि इस फिल्म की तेज रफ्तार को रोकना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो सकता है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक RRR फिल्म बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर कुल 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं पूरे 6 दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'आरआरआर' फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 20.07 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 24 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 31.50, चौथे दिन सोमवार को 17 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 15.02 और छठे दिन बुधवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक 120.59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#RRR reboots and revives biz in mass circuits... Nears *Week 1* biz of #Sooryavanshi [₹ 120.66 cr] in *6 days*... HIGHEST GROSSING FILM [Week 1; post pandemic]... Fri 20.07 cr, Sat 24 cr, Sun 31.50 cr, Mon 17 cr, Tue 15.02 cr, Wed 13 cr. Total: ₹ 120.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/EbSh3mTkJO
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2022
'आरआरआर' फिल्म अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. पोस्ट कोविड 'सूर्यवंशी' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई करके महज 6 दिन में 120.66 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया था. अब इसी फिल्म के नक्शेकदम पर RRR फिल्म चल रही है. इस फिल्म ने भी महज 6 दिन में 120.59 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है. हालांकि कुछ प्वाइंट से थोड़ा सा पीछे है.
'आरआरआर' (RRR) 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने कुल मिलाकर लगभग 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'आरआरआर' (RRR) के हिंदी वर्जन ने पहले ही पांच दिनों में 107.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं छठे दिन 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
#RRRMovie WW Box Office
ENTERS ₹600 cr club in just 5 days.
Day 1 - ₹ 257.15 cr
Day 2 - ₹ 114.38 cr
Day 3 - ₹ 118.63 cr
Day 4 - ₹ 72.80 cr
Day 5 - ₹ 58.46 cr
Total - ₹ 621.42 cr#RamCharan #JrNTR #SSRajamouli— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 30, 2022
RRR फिल्म के World Wide कलेक्शन की बात करें तो महज 5 दिन में ये 600 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पहले दिन 257.15 करोड़, दूसरे दिन 114.38 करोड़, तीसरे दिन 118.63 करोड़, चौथे दिन 72.80 करोड़ और पांचवें दिन 58.46 करोड़ की कमाई की. यानी कि 5वें दिन तक ये फिल्म 621.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में ये 5 वेब सीरीज और फिल्में OTT पर मचाएंगी धमाल, फैंस का होगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें