Salman Khan ने मांगी Athiya से हाथ जोड़कर माफी! Suniel Shetty ने दिया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1950180

Salman Khan ने मांगी Athiya से हाथ जोड़कर माफी! Suniel Shetty ने दिया रिएक्शन

सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई अरबाज खान (Arbaz Khan) के शो 'पिंच 2' (Pinch 2) में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya shetty) से मांफी मांगी है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा तो सभी जानते हैं. लेकिन उनकी दोस्ती की भी मिसालें दी जाती हैं. ऐसे में लोगों को उस समय हैरत हुई जब सलमान खान (Salman Khan) ने एक एक्ट्रेस से चैट शो के बीच हाथ जोड़कर माफी मांगी. आप भी सुनकर चौंक गए ना! जी हां ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya shetty) हैं. आइए बताते हैं आपको कि क्यों सलमान ने अथिया से मांफी मांगी.

  1. सलमान खान ने मांगी अथिया शेट्टी से माफी
  2. माफी मांगने की वजह जानकर होंगे हैरान 
  3. अब अथिया के पिता सुनील का आया रिएक्शन

'पिंच सीजन 2' में हुआ कुछ अजीब 

अरबाज खान (Arbaaz Khan) के फेमस चैट शो 'पिंच सीजन 2' (Pinch Season 2) में सलमान की कई बातें ऐसी सामने आईं जिनके कारण ये शो खासा सुर्खियों में है. इस शो में जब अरबाज ने सलमान पूछा कि आप सोशल मीडिया पर किस एक्ट्रेस को फॉलो नहीं करते हैं? तब अरबाज ने इसके लिए तीन ऑप्शन भी दिए: कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी या संगीता बिजलानी? जिसके जवाब में सलमान ने कहा कि मैं संगीता बिजलानी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करता हूं. ये जवाब सुनते ही अरबाज, सलमान की तरफ देखकर इशारा करते हैं. जिसके बाद सलमान कहते हैं,'मैं अथिया को फॉलो नहीं करता हूं. जवाब देने के बाद सलमान कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर अथिया से माफी मांगते हुए कहा,'सॉरी अथिया, मैं अब आपको फॉलो करने वाला हूं.' 

सुनील शेट्टी का आया ये रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद ईटाइम्स के संग बातचीत में  ने अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. सुनील कहते हैं, 'सलमान मेरे परिवार की तरह हैं. वह जो कुछ भी करते हैं वह दिल से करते हैं. जब उन्होंने स्क्रीन पर अथिया से सॉरी कहा, तो यह सबसे प्यारी चीज है.'

सलमान से है खास रिश्ता

इसके आगे सुनील ने कहा, 'अथिया और सलमान के बीच एक खूबसूरत सा रिश्ता है. जहां तक मेरी बात है, सलमान खान के साथ मेरा रिश्ता बेहद खास है और सॉरी कहने के लिए एक आदमी के लिए शानदार व्यक्तित्व की जरूरत होती है. शानदार!'

इतने लोगों को करते हैं सलमान फॉलो

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सलमान खान के  117 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन सलमान सिर्फ 24 लोगों को फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर सिर्फ 25 लोगों को फॉलो करते हैं. यह जानकारी भी अरबाज ने शो में ही दी है. 

कैटरीना बनेंगी सलाहकार?

शो में जब उनसे पूछा गया कि वह किसे सोशल मीडिया सलाहकार के रूप में कैटरीना कैफ या दिशा पटानी में से किसे चुनेंगे? तो उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लिया और कहा, 'वह सोशल मीडिया पर सबसे समझदार हैं.'

ये सेलेब्स भी आएंगे 'पिंच 2' में 

सलमान के अलावा, 'पिंच सीजन 2' में अन्य सेलेब मेहमानों में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव और फराह खान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रोल ने बताया सलमान की पत्नी का नाम, बेटी की उम्र; टॉक शो में एक्टर ने दिया ये जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news