सलमान खान के दादा भी थे 'दबंग' DIG, रिवॉल्वर नहीं डंडे से दिखाते थे रौब
सलमान के दादा एकदम दबंग स्टाइल में रहते थे. वह शाही तरीके से खुली जीप में घूमते थे. यही नहीं वह यूनिफॉर्म भी कभी-कभार ही पहनते थे. उन्हें सर नहीं मियां कहकर पुकारा जाता था.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) का आज (27 दिसंबर) को जन्मदिन है. सलमान खान इन दिनों 'दबंग-3' की सफलता का स्वाद चख रहे हैं, जिसमें वह दबंग पुलिसवाले बने हैं. क्या आप जानते हैं सलमान के दादा जी भी दबंग पुलिसवाले थे. वह इंदौर में DIG थे.जासिम खान की 'बीइंग सलमान' में सलमान के चाचा नईम खान के हवाले से लिखा गया है कि उनके दादा की छवि बिल्कुल सलमान खान की 'दबंग' जैसी थी.
महाराजा ने दी थी दिलेर जंग की उपाधि
सलमान खान के दादा इंदौर के होलकर राम में डीआईजी के पद पर थे. महाराजा यशवंत राव होलकर ने उन्हें 'दिलेर जंग' की उपाधि दी थी. होलकर राज परिवार से खान खानदान के संबंध तक से हैं जब सलमान खान के पूर्वज अफगानिस्तान से इंदौर आए थे. इस परिवार के मर्द हट्टे-कट्टे थे, इसलिए इन्हें सेना और पुलिस में जगह मिली.
दादा के हाथ लगा था खजाना
किताब के मुताबिक- दादा अब्दुल राशिद ने इंदौर के इलाके बड़वाली चौकी में एक इमारत खरीदी थी. जब वह इमारत को तोड़कर अपना घर बनाना चाह रहे थे तो वहां एक खजाना मिला. सलमान के दादा ने तुरंत अपना इनाम हासिल लिया और इस इमारत को बेच दिया. फिर उन्होंने पलासिया इलाके में बड़ी जमीन पर बड़ा घर बनाया.
खुली जीप में घूमते थे और कभी-कभी पहनते थे यूनिफॉर्म
सलमान के दादा एकदम दबंग स्टाइल में रहते थे. वह शाही तरीके से खुली जीप में घूमते थे. यही नहीं वह यूनिफॉर्म भी कभी-कभार ही पहनते थे. उन्हें सर नहीं मियां कहकर पुकारा जाता था.
घर में था एकदम साधारण माहौल
चाचा नईम खान ने बताया था कि घर में DIG जैसी सुरक्षा नहीं होती थी.कोई अर्दली नहीं था. सारे काम घर में रहने वाले लोग ही करते थे. हमें कभी नहीं लगा कि हमारे पिता बड़े ऑफिसर हैं. घर में बिजली तक नहीं थी. वे घर में कभी ताला नहीं लगाते थे. सबसे खास बात यह है कि वह कभी रिवॉल्वर नहीं रखते थे. डंडा ही उनका मुख्य हथियार था.
'दबंग-3' की शूटिंग इंदौर में हुई
सलमान खान भी फिल्म 'दबंग-3' की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे थे. सलमान ने शूटिंग के दौरान मीडिया को बताया था कि मंडलेश्वर और महेश्वर जहां शूटिंग हुई वहां उनके दादा पुलिस की नौकरी के दौरान पोस्टेड थे. अरबाज ने तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'दबंग-3' के लिए अपनी जन्मभूमि पर वापसी.
ये वीडियो भी देखें: