MeToo के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी के सपोर्ट में बोनी कपूर और शरमन जोशी सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : अभिनेता शरमन जोशी ने निर्देशक राजकुमार हिरानी को एक ईमानदरा और निष्ठावान शख्स बताया. हिरानी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शरमन कहते हैं कि वह हिरानी के साथ खड़े हैं और वह अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं. वहीं बोनी कपूर ने भी राजकुमार हिरानी को सपोर्ट करते हुए कहा कि हिरानी एक अच्छे आदमी हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि राजकुमार हिरानी ऐसे काम कर ही नहीं सकते वो एक अच्छे इंसान हैं.
"Raj Kumar Hirani is too good a man to do something like this," said Indian film producer Boney Kapoor while reacting on recent sexual harassment allegations levelled against the Bollywood director
Read @ANI Story | https://t.co/5eLArEHpYG pic.twitter.com/ll2T4cPSEs
— ANI Digital (@ani_digital) January 14, 2019
वहीं एक्टर शरमन जोशी ने ट्वीट पोस्ट में कहा कि राजू सर अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं, जितने भी गुणों की कल्पना की जा सकती है, वे सभी उनमें हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि सर, यह वक्त भी बीत जाएगा.
#IStandforRajuHirani pic.twitter.com/ZrM8T9xcpU
— Sharman Joshi (@TheSharmanJoshi) January 14, 2019
बता दें कि फिल्म संजू में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाली एक फीमेल एंप्लॉय ने राजकुमार के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्टिम का कहना है कि डायरेक्टर ने उनका छह महीने तक यौन शोषण किया. महिला ने इसकी शिकायत करते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को एक मेल भी किया है. वहीं फिल्म मेकर के वकील ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
#MeToo : राजकुमार हिरानी पर लगा यौन शोषण का आरोप, फिल्ममेकर ने किया उत्पीड़न का खंडन
सामने आई खबरों की मानें तो आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि मेल में उसने लिखा है कि राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास चुप रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक खामोश रह सकती थीं, तब तक खामोश रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं.