पठान की सक्सेस से खुश Shah Rukh Khan ने फैन्स के सामने जोड़े हाथ, बोले- मेहमाननवाजी पठान के घर पर...
Shah Rukh Khan in Pathaan: शाहरुख ने फैन्स से मुलाकात का ये वीडियो खुद अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, मेहमाननवाजी पठान के घर पर… मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए शुक्रिया, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार…
Trending Photos

Shah Rukh Khan Meet fans outside Mannat: फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार पब्लिकली नजर आए.वह अपने मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए जमा हुए हजारों फैन्स के लिए सामने आए. शाहरुख ने फैन्स से मुलाकात का ये वीडियो खुद अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, मेहमान नवाजी पठान के घर पर… मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए शुक्रिया, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार…