Dhoom 4 Movie: यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म धूम 4 एक बार फिर चर्चाओं में छाई हुई है. इस फ्रेंचाइजी से शाहरुख खान का नाम जुड़ रहा है. लेकिन हाल में सामने आई खबर से किंग खान के फैंस को करारा झटका लग सकता है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Dhoom 4: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान डंकी के बाद अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शाहरुख (Shah Rukh Khan) अब किस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों एक खबर सामने आई थी कि अब शाहरुख खान, यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम की चौथी किस्त का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख धूम 4 (Dhoom 4) का हिस्सा नहीं हैं.
क्या धूम 4 का हिस्सा होंगे शाहरुख खान?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान (Shah Rukh KHan Movies) सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम 4 का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- 'शाहरुख खान के धूम 4 में नजर आने की खबर महज अफवाह है. कुछ भी अभी लॉक नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है, लेकिन कास्ट पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं वायरल खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा था धूम 4 में शाहरुख खान के साथ-साथ राम चरण भी नजर आने वाले हैं.
YRF की सुपरहिट सीरीज है धूम!
मालूम हो, धूम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय गढ़वी ने किया था. फिल्म की कहानी विजय कृष्णा आचार्य ने लिखी थी. धूम के पहले पार्ट में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), जॉन अब्राहम, (John Abraham) उदय चोपड़ा, ईशा देओल (Esha Deol) और रिमी सेन बतौर लीड नजर आए थे. धूम की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद ही पार्ट 2 और पार्ट 3 बनाए गए. बता दें, धूम की कहानी उन चोरों की है, जो मुंबई में बड़ी-बड़ी चोरी करते हैं. एक्शन-ड्रामा फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं.