Shah Rukh Khan के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिवार का होगा टेस्ट
Advertisement
trendingNow1664095

Shah Rukh Khan के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिवार का होगा टेस्ट

बॉलीवुड निर्माता करिम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Shah Rukh Khan के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिवार का होगा टेस्ट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और हाल ही में खबर आई है कि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Kareem Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) को कोरोना वायरस हो गया है. शजा मोरानी इस समय मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं उनके बाकी परिवार वाले क्वारंटाइन में हैं और जल्द ही उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट हो सकता है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करीबी कहलाने वाले करीमा मोरानी इस समय काफी तनाव में हैं.

  1. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर हैं करीम मोरानी
  2. बेटी शजा को आया कोरोना पॉजिटिव
  3. अब पूरी बिल्डिंग को किया गया है लॉकडाउन

करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं. आपको याद दिला दें कि यह वह इलाका है जहां कई सारे बॉलीवुड सितारे अपना घ्ज्ञर बनाए हैं. अब तक मुंबई में भले ही कोरोना के मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ चुकी है लेकिन ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है. इस खबर के बाद से पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. शजा रविवार को शाम के समय कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. शजा अपने माता पिता और बहन जोया मोरानी के साथ रहती हैं.

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए  उस पूरी बिल्डिंग को लॉकडाउन कर दिया गया है. शजा के परिवार के 9 सदस्यों का भी अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. जिसमें मोरानी परिवार रहता है उसका बिल्डिंग नाम शगुन है. 

जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव 
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्माता करीम मोरानी शाहरुख खान के काफी करीबी माने जाते हैं. इतना ही नहीं बताया जाता है कि बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करने में भी मोरानी परिवार का हाथ होता है. जुहू में पॉजिटिव केस आना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि यहां अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे भी रहते हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news