शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक ऐसा काम करने से चूक गए जिसका उन्हें अफसोस है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बीच काफी करीबी रिश्ते थे. सुशांत को लेकर शेखर एक फिल्म भी बना रहे थे. अब एक बार फिर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ट्विटर पर सुशांत को याद करते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं.
दरअसल शेखर कपूर ने कहा है कि वह सुशांत के साथ एक ऐसा काम करने से चूक गए जिसका उन्हें अफसोस है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ट्विटर पर सुशांत के साथ अपनी पिछली बातचीत को फिर से पोस्ट करते हुए एक फैन को जवाब दिया. फैन ने ट्वीट किया, एक समय था जब शेखर कपूर और एसएसआर ट्विटर पर बात किया करते थे.
I miss exploring philosophy and physics with Sushant. For someone so young, his mind was incredibly agile. With amazing wisdom https://t.co/0rOw1leOTK
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 13, 2021
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने लिखा, 'मुझे अफसोस है कि सुशांत के साथ मैं फिलॉसफी और फिजिक्स पर चर्चा नहीं कर पाया. किसी के लिए उसका युवा मन अविश्वसनीय रूप से चुस्त था. अद्भुत ज्ञान के साथ.'
शेखर कपूर के इस ट्वीट ने नेटीजन को भावुक कर दिया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि अभिनेताओं की वर्तमान पीढ़ी में, हम किसी को उसके जैसा बुद्धिमान पा सकेंगे. काश! दुनिया उसे दुनिया छोड़ने से पहले समझ पाती.' वहीं सुशांत के फैन ने लिखा, 'मैं दोहराता हूं, बॉलीवुड के किसी भी अभिनेता के पास सीखने की भूख, ज्ञान की गहराई और सुशांत जैसे किसी भी विषय की समझ का विशाल विस्तार नहीं है.'
याद दिला दें कि शेखर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ फिल्म 'पानी' पर काम कर रहे थे. दोनों ने इस फिल्म को लेकर काफी तैयारी की थी, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने फिल्म को बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Aamir Khan ने कोरोना काल में Kareena की प्रेग्नेंसी पर ली चुटकी, कही मजेदार बात
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें