जब Dhoom 2 के लिए साथ आए थे ऋतिक और ऐश्वर्या, तब हुआ था कुछ ऐसा
कोरियोग्राफर श्यामक डावर (Shiamak Davar) ने 2006 की हिट फिल्म 'धूम: 2' में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन को कोरियोग्राफ करने के अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने कहा, वे दोनों ही कमाल के हैं.
- धूम 2 में ऋतिक-ऐश्वर्या ने सेट किया बेंचमार्क
- कमाल की थी दोनों की जोड़ी
- वे इंडस्ट्री के लिए डांस के बेंचमार्क हैं
Trending Photos

मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर (Shiamak Davar) ने 2006 की हिट फिल्म 'धूम: 2' में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन को कोरियोग्राफ करने के अपने अनुभव साझा किए हैं. श्यामक ने कहा, 'धूम: 2 में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन को कोरियाग्राफ करना शानदार था. वे दोनों ही कमाल के हैं. मैं आभारी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, जो इंडस्ट्री के लिए डांस के बेंचमार्क हैं. जब आपके द्वारा कोरियाग्राफ किए गए डांसर्स अच्छे दिखते हैं तो कोरियाग्राफर के तौर पर मेरा काम भी सराहा जाता है.'