Shraddha Kapoor New Haircut: श्रद्धा कपूर अपने न्यू हेयरकट के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इसकी झलक दिखाई है जिसे देखकर फैंस भी उन पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे.
Trending Photos
Shraddha Kapoor Latest Look: एक्ट्रेस के लिए सबसे जरूरी है उनका लुक व कन्फर्ट और ये बात श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बखूबी जानती हैं. तभी तो काफी समय के बाद हसीना का अलग सा अंदाज देखने को मिला है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है जिसमें वो अपना न्यू हेयर स्टाइल (Shraddha Kapoor New Hairstyle) फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को भी उनका ये नया और अलग सा अंदाज खूब भा रहा है.
दिल छोटा मत करो, बाल करो
इस पोस्ट में श्रद्धा पिंक कलर के टॉप और डेनिम में दिख रही हैं. प्यारी सी स्माइल के साथ श्रद्धा ने पोज दिए हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा लिखती हैं दिल छोटा मत करो, बाल करो. जैसे ही सोशल मीडिय पर उनका ये लुक छाया तो लोगों ने इसे लेकर खूब कमेंट किए और एक्ट्रेस की तारीफ भी की. लोगों ने उन्हें न्यू हेयरकट के लिए पूरी नंबर दे दिए.
वहीं भले ही बालों के लिए श्रद्धा पर फैंस ने प्यार लुटाया लेकिन उनसे एक शिकायत करना भी वो नहीं भूले. इंस्टाग्राम से दूरी बनाए रखने के लिए उनके चाहनेवालों ने उनसे शिकायत की. एक यूजर ने लिखा- आखिरकार आपको याद आ गया कि आप इंस्टाग्राम पर हो और आपने पोस्ट किया. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हम आपको याद कर रहे थे आपने एक महीने से कुछ भी क्यों पोस्ट नहीं किया.
इन फिल्मो में दिखेंगी श्रद्धा
श्रद्धा कपूर की बात करें तो हाल ही में तू झूठी मैं मक्कार में लीडिंग लेडी का किरदार निभाती दिखीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही जिसके बाद अब उनके कई प्रोजेक्ट्स लाइन्ड अप हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो स्त्री 2, चालबाज इन लंदन और चंदा मामा दूर के रिलीज होंगी. लेकिन फिलहाल इनकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed New Look: बदन ढकने के लिए समुद्र किनारे पहुंच गई उर्फी जावेद, बनाई ऐसी ड्रेस; अकेले में देखें Video