सूरज ने अपने 28 वें जन्मदिन पर शुक्रवार को एक लंबा नोट लिखकर, हाथ में कैंडल लिए एक तस्वीर को शेयर किया है
Trending Photos
नई दिल्ली: सूरज पांचोली पर लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी पूर्व प्रेमिका जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा है. सूरज ने कभी इस बारे में कहीं कोई बयान नहीं दिया. लेकिन अब 6 साल बाद सूरज ने सोशल मीडिया के जरिए इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सूरज ने अपने 28 वें जन्मदिन पर शुक्रवार को एक लंबा नोट लिखकर, हाथ में कैंडल लिए एक तस्वीर को शेयर किया है. इस पोस्ट के बारे में सूरज ने लिखा है कि वह बहुत दिनों से अपने दिल में कई बातें रखे थे लेकिन अब चुप रहना मुश्किल है.
ऐसे झलका दर्द
इस पोस्ट में सूरज ने लिखा है, 'आज मैं अपने जीवन के 28 साल पूरे कर रहा हूं. मैं इस क्षण में कुछ विचारों को साझा करने के लिए आपके सामने आना चाहता हूं. जो कई समय से मेरे दिल में दबी हैं, मैं मामले समाप्त होने तक बात करने के लिए इंतजार करना चाहता था, लेकिन इस केस ने उम्मीद से अधिक समय ले लिया है.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आदित्य ने लिखा है, 'इस केस के दौरान मुझे हत्यारा, रेपिस्ट और तकरीबन राक्षस तक कहा गया है. मैंने सब चुपचाप देखा है. इस सबने मेरे अपनों को काफी दुख पहुंचाया है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं इतना बुरा नहीं हूं, मेरा सपना भी हमेशा अपने पेरेंट्स के लिए शान बनना रहा है. मैं 6 साल से लगातार पॉजिटिव होने की कोशिश कर रहा हूं. मेरे इस सफर में जिन्होंने मेरा साथ दिया उन्हें धन्यवाद.' इसके अलावा भी सूरज ने अपनी पोस्ट में कई बातें लिखी हैं.
गौरतलब है कि अभिनेत्री जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ 30 जनवरी 2018 को आरोप तय किए गए थे. न्यायाधीश केडी शिरभाटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत सूरज के खिलाफ आरोप तय थे. चार्ज शीट के मुताबिक जिया खान तीन जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वह दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी. सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी. सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी.
सीबीआई कर रही थी मामले की जांच
बता दें कि सीबीआई (CBI) इस पूरे की मामले की जांच कर रही थी. अपने आरोपत्र में सीबीआई ने कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने अपनी प्रेमिका एवं मॉडल-अदाकारा जिया खान से शादी का झूठा वादा किया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था. आरोपपत्र में कहा गया था, ‘जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि मृतका (जिया) द्वारा लिखा गया नोट यह साबित करता है कि सूरज ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया था.’ इसमें कहा गया कि सुसाइड नोट से पता चलता है कि सूरज ने जिया से शादी के झूठे वादे किए. आरोपपत्र में कहा गया कि आरोपी के आचरण ने उसे आत्महत्या के लिए विवश कर दिया। इसलिए सूरज आत्महत्या के लिए उकसाने की सजा का हकदार है. इसमें कहा गया, ‘जिया और सूरज सितंबर 2012 से फेसबुक के जरिए संपर्क में थे और (3 जून 2013 को) उसकी मौत तक साथ रहा करते थे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे.’