'प्रचंड बहुमत' के साथ वापसी करने पर पीएम नरेंद्र मोदी को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बधाई दी है. देश-विदेश से मिल रहे बधाई संदेशों के बीच बॉलीवुड एक्टर्स ने भी पीएम मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में 'प्रचंड बहुमत' के साथ वापसी करने पर पीएम नरेंद्र मोदी को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बधाई दी है. देश-विदेश से मिल रहे बधाई संदेशों के बीच बॉलीवुड एक्टर्स ने भी पीएम मोदी को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि रजनीकांत 2021 में राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि उनकी पार्टी का औपचारिक कामकाज शुरू नहीं हुआ है.
रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको हार्दिक बधाई, आपने कर दिखाया. '
Respected dear @narendramodi ji
hearty congratulations ... You made it !!! God bless.— Rajinikanth (@rajinikanth) 23 May 2019
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी पीएम मोदी की जीत पर बधाई देते हुए लिखा कि हर बार मोदी सरकार.
Wishing our PM a landslide victory ..!!!!!! ...!!! @narendramodi
— Juhi Chawla (@iam_juhi) 23 May 2019
एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश ने फैसला कर दिया है कि डेमोक्रेशी को सेलिब्रेट करने की जरूरत है. हमारे आदरणीय पीमए नरेंद्र मोदी को शानदार जीत की बधाई.
India has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) 23 May 2019
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने भी पीएम को बधाई देते हुए लिखा कि देश ने अपना फैसला सुना दिया है. देश के सबसे नेता को जीत की बधाई. लोग आपको प्यार करते हैं और आपकी जीत ने ये साबित कर दिया. वेलेकम बैक.
INDIA has given its verdict ! Congrats to INDIA’s BIGGEST UNITER ( in votes n in belief)and LEADER @narendramodi ! Ppl love you !! Wat a win ! Welcome back
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) 23 May 2019
बता दें रुझानों में तो जनादेश साफ हो चुका है और इस बार 2014 से भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी सरकार की वापसी हो रही है. बीजेपी 292 सीटों पर आगे चल रही है जबकि वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है. बीजेपी 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं. एनडीए 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है.