EXCLUSIVE: जब सुशांत रूम का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, तो उस वक्त सिद्धार्थ पिठानी ने क्या-क्या किया?
Advertisement
trendingNow1721548

EXCLUSIVE: जब सुशांत रूम का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, तो उस वक्त सिद्धार्थ पिठानी ने क्या-क्या किया?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रूम पार्टनर रहे सिद्धार्थ पिठानी ने Zee News से बातचीत में बताया है कि जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था, उस वक्त सिद्धार्थ घर पर ही थे. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दिगवंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ उनके घर में रहने वाले उनके रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी ने Zee News से बातचीत में बताया है कि जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था, उस वक्त सिद्धार्थ घर पर ही थे. उन्होंने बताया, 'घर पर खाना बनाने वाले केशव ने मुझे आकर बताया कि सुशांत सर का दरवाजा बंद है, वो खोल नहीं रहे. तो हम लोग को थोड़ा चिंता हो गया, क्योंकि उनका दरवाजा बंद नहीं रहता था. फिर हम लोग ऊपर गए और दरवाजे को खोलने की बहुत कोशिश की, चाबी भी खोजा... लेकिन हम लोगों को रूम की चाबी भी नहीं मिली.'

उन्होंने बताया, 'फिर हम लोगों ने ऑन लाइन चाबी बनाने वाले को खोजा और जो पहला नंबर मुझे मिला हमने तुरंत उसे फोन लगा दिया और वो 20 मिनट में घर पर आ गए. इतने देर में मैंने सुशांत के घरवालों को भी इंफॉर्म कर दिया था कि उनका दरवाजा अंदर से बंद है, तो आप जितनी जल्दी हो आ जाइए, लेकिन उनसे पहले ही चाबी वाला घर पर आ गया और पांच मिनट में दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलते ही हमने चाबी वाले को भेजकर, मैं और दीपेश के रूम के अंदर गए और फिर सुशांत को देखा.'

LIVE TV

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, जिसके बाद से कई तरह के सवाल उनके परिवार, दोस्त और फैंस के मन में उठ रहे हैं. सभी बस यही जानना चाहते हैं कि सुशांत सिंह फांसी क्यों लगाई. हालांकि मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है. वहीं, पटना में इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब बिहार पुलिस भी काफी एक्टिव हो गई है. बिहार पुलिस की भी एक टीम मुंबई में इस मामले में जांच में जुट गई है.

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news