#MeToo केस में नाना पाटेकर को बड़ी राहत, जल्द हो सकते हैं मामले से बरी
Advertisement
trendingNow1539696

#MeToo केस में नाना पाटेकर को बड़ी राहत, जल्द हो सकते हैं मामले से बरी

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्सुअल हैरासमेंट के तनुश्री दत्ता के आरोपों को लेकर पहली नजर में नाना के खिलाफ कोई  सबूत नहीं पाए गए. सबूत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने नाना के खिलाफ केस की फाइल बंद कर दी हैं.

नाना पाटेकर और तनुश्री (फाइल फोटो)
नाना पाटेकर और तनुश्री (फाइल फोटो)

मुंबई: साल 2018 बॉलीवुड में शुरू हुए मीटू मूवमेंट में एक्टर नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है. जांच में नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस को सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में B समरी रिपोर्ट फाइल की है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्सुअल हैरासमेंट के तनुश्री दत्ता के आरोपों को लेकर पहली नजर में नाना के खिलाफ कोई  सबूत नहीं पाए गए. सबूत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने नाना के खिलाफ केस की फाइल बंद कर दी हैं. पुलिस की तरफ से नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने की खबर पिछले एक दो दिन से आ रही थी, जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने कहा था कि ये खबर झूठी है. नाना पाटेकर की पीआर टीम की तरफ से फैलाई जा रही है. 

ये खबर जहां नाना पाटेकर के लिए बड़ी राहत लेकर आई है वहीं झूठे आरोपों को लेकर तनुश्री दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. तनुश्री दत्ता ने पिछले साल शिकायत दर्ज करवाई थी कि नाना पाटेकर ने फिल्म Horn OK Pleasss के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी. तनुश्री का आरोप था कि एक गाने को शूट करते वक्त नाना पाटेकर जबरदस्ती खुद को थोप रहे थे और इंटीमेट स्टेप्स के लिए दबाव डाल रहे थे. ये गाना कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांस डायरेक्शन में शूट हो रहा था. बाद में ये गाना तनुश्री ने छोड़ दिया था और उनकी जगह राखी सावंत ने शूट किया था. 

fallback

तनुश्री के वकील ने नाना पाटेकर पर किया खुलासा, बोले- 'वह मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं'

गौरतलब है कि पिछले साल तनुश्री दत्ता के नाना पर आरोपों के बाद #MeToo मुहिम शुरू हुई थी और बालीवुड के कई दिग्गज हस्तियां सुभाष घई, आलोकनाथ, साजिद खान, अनु मलिक और रजत कपूर भी आरोपों के घेरे में आए थे. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर कथित छेड़छाड़ का आरोप मामला दर्ज कराया था. 

नाना पाटेकर को क्लीन चिट वाली खबर पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, बोलीं- 'कोरी अफवाह'

ओशिवारा पुलिस ने बुधवार (12 तारीख) B समरी( पुलिस ने मामले की जांच) रिपोर्ट अंधेरी कोर्ट में दायर की. रिपोर्ट में नाना के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत ना मिलने की बात कही गई है और अब इस मामले में नाना पाटेकर पूरी तरह बरी हो सकते हैं. वहीं तनुश्री के वकील का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो वो कोर्ट में इस मामले की फिर से जांच करने की मांग करेंगे. 

(इनपुट: अमित त्रिपाठी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;