Trailer Release: Tiger Shroff अब बन गए हैं 'Casanova', नए अंदाज में आएंगे नजर
Advertisement
trendingNow1825403

Trailer Release: Tiger Shroff अब बन गए हैं 'Casanova', नए अंदाज में आएंगे नजर

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज कल रॉकस्टार बन गए हैं. अब उनका दूसरा गाना रिलीज होने वाला है. गाने का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) हो गया है. 

टाइगर श्रॉफ, सौ. इंस्टाग्राम.

मुंबई: अपने अभिनय और खासकर एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कई नई चीजों में भी हाथ आजमा रहे हैं. टाइगर अब तक अपने डांस स्किल से तो दर्शकों को रूबरू करा ही चुके हैं और अब उन्होंने एक गायक के तौर पर भी खुद को साबित कर दिखाया है. टाइगर अपने पहले सिंगल 'अनबिलिवेबल' के बाद अब अपना दूसरे गाना 'कैसनोवा' (Casanova) लेकर आ रहे हैं. गाने का ट्रेलर को उन्होंने रिलीज कर दिया है

रॉकस्टार बन गए हैं टाइगर 

इस शानदार ट्रेलर को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन सुपरस्टार से टाइगर (Tiger Shroff) अब एक रॉकस्टार बनते जा रहे हैं. 'कैसनोवा' एक अपबीट सॉन्ग है, जो कि बहुत ही आकर्षक है. इसकी धुन कुछ ऐसी है कि खुद को इस पर थिरकने से रोके रखना श्रोताओं को थोड़ा मुश्किल लग सकता है.

टाइगर ने किया पोस्ट

इसे जारी करते हुए टाइगर (Tiger Shroff) ने पोस्ट किया, 'आई वॉज ए कैसनोवा बी4 आई सॉ यू गर्ल' (Casanova).  वैसे वाकई में ऐसा नहीं है, लेकिन यह मेरे दूसरे सिंगल का एक छोटा सा प्रीव्यू है. उम्मीद करता हूं कि यह आप सबको पसंद आएगी. 13 जनवरी को एक्सक्लूसिवली फुल सॉन्ग को मेरे यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर खुद कर रहे अपना गाना प्रोड्यूस

वीडियो में टाइगर (Tiger Shroff) एक ब्लैक एंड वाइट ओपन कोट और उसी रंग की टोपी और पैंट के साथ नजर आ रहे हैं और इसमें उनके डांस पार्टनर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी गजब की लग रही है. इसके प्रोड्यूसर खुद टाइगर ही हैं. निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने किया है, डीओपी संथा है. वहीं, क्युकी और टाइगर द्वारा निर्मित इस गाने का कम्पोजीशन अवितेश ने किया है, म्यूजिक प्रोडक्शन ट्रैक्फॉर्माज ने किया है और कोरियोग्राफी परेश द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें: रिलीज हुआ Ranveer Singh का धमाकेदार ये रैप सॉन्ग, गाने में प्रोड्यूसर पर किया तंज

Trending news