POK में भारतीय वायुसेना के जबरदस्त एक्शन पर नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ऐसा TWEET
इंडियन एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा विस्फोटक गिराए.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही लोगों में आंतकियों के खिलाफ काफी नाराजगी थी. वहीं, मंगलवार सुबह पीओके में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद इंडियन एयर फोर्स की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से यह काफी सख्त एक्शन माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की. इंडियन एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा विस्फोटक गिराए.
आतंकियों का विनाश अनिवार्य है: नवजोत सिंह सिद्धू
वहीं, दूसरी और पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी सेना ने स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में दाखिल होकर कार्रवाई की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है.