कैसे होगा 2020 में फ्लर्टिंग का तरीका! Urvashi Rautela ने शेयर किया मजेदार Video
Advertisement
trendingNow1687991

कैसे होगा 2020 में फ्लर्टिंग का तरीका! Urvashi Rautela ने शेयर किया मजेदार Video

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 2020 में फ्लर्टिंग के तौर-तरीके की भविष्यवाणी की

फोटो साभार : वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला  (Urvashi Rautela)  ने भविष्यवाणी की है कि 2020 में लॉकडाउन के बाद फ्लटिर्ंग कैसे होगी. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक गीत पर खुद का नाचते हुए वीडियो साझा किया, "पार्टी इन द हाउस". वह लाल रंग के क्रॉप टॉप और डेनिम्स में नजर आ रही हैं.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "मैं तुम्हारे साथ क्वारंटीन होना और घर पर पार्टी करना चाहती हूं - 2020 में फ्लटिर्ंग..यू.आर. द्वारा निर्देशित."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) on

उन्होंने हाल ही में एक छोटा वीडियो साझा किया था, जहां वह पुरुषों को लेकर अपने टेस्ट के बारे में कटाक्ष करती हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने दिल के इमोजी के साथ लिखा, "लोगों को लेकर बुरा टेस्ट मेरी प्रतिभा है."

इस बीच अभिनेत्री अपनी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए इंतजार कर रही हैं. उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने का अनुभव सिनेमाघरों में देखने से कम नहीं होगा.

'वर्जिन भानुप्रिया' में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला भी हैं.

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news