अरब फैशन वीक में उर्वशी रौतेला ने इतनी ज्यादा महंगी ड्रेस पहन ली कि दाम सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी ड्रेसेज और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अरब फैशन वीक में पहुंचीं. इस दौरान रैंप वॉक में एक्ट्रेस ने इतनी ज्यादा महंगी ड्रेस पहनी कि दाम सुनकर आपका दिमाग ही चकरा जाएगा.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में शिरकत की. इसी के साथ वे अरब फैशन वीक में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली पहली भारतीय बन गईं. इस फैशन वीक में शिरकत होने के बाद उर्वशी रौतेला की ड्रेस के प्राइज लगातार चर्चा में है. इस फैशन वीक में उर्वशी ने गोल्डन कलर की हाई थाई स्लिट गाउन पहनी जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस फैशन वीक में पहनी ड्रेस का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उर्वशी ने गोल्डन कलर का गाउन पहना है. ये गाउन ऊपर की ओर से डीपनेक है. एक्ट्रेस की इस ड्रेस में साइड से दोनों ओर कट लगा हुआ है. जिसमें उनके पैर साफ दिख रहे हैं. उर्वशी की इस ड्रेस में सफेद रंग के जो स्टोन आपको नजर आ रहे हैं वो हीरे जवाहारात हैं. इसके साथ ही ऊपर की ओर एक लूज श्रग पहना हुआ है जो गोल्डन कलर का है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हेडगियर पहना हुआ है.
वीडियो में करोड़ों रुपये की इस गाउन में उर्वशी कहर ढा रही हैं. उनके हेडगियर और गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है. Amanto ने बियॉन्से और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के कपड़े भी डिजाइन किए हैं.
ड्रेस में किलर पोज देते हुए वीडियो को उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'उर्वशी रौतेला पहली भारतीय हैं जिन्होंने बतौर शो स्टॉपर दो बार अरब फैशन वीक में रैंप वॉक किया.'
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Finale: फिनाले से चंद घंटे पहले लीक हो गया विनर का नाम, जानें कौन हैं?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें