Varun Dhawan और Natasha Dalal हुए रोमांटिक, यूं की नाव से सैर
Advertisement
trendingNow1869848

Varun Dhawan और Natasha Dalal हुए रोमांटिक, यूं की नाव से सैर

खूबसूरत वादियों के बीच बॉलीवुड का सेलेब्रिटी कपल वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने अपने फैंस को थोड़ा 'कंफ्यूज' भी किया है.

फोटो साभार: Instagram@Varundhawan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुछ ही समय पहले अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी करके सुर्खियां बटोरीं. शादी के बाद यह भी जानकारी सामने आई थी कि व्यस्ताओं के कारण इस न्यूली मैरिड कपल ने अपना हनीमून पोस्टपोन कर दिया था. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल अब अपने हनीमून को एंजॉय कर रहा है. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

  1. वरुण धवन और नताशा की नई फोटो आई सामने 
  2. वादियों के बीच कर रहे हैं नाव की सैर
  3. जमकर वायरल हो रहीं हैं ये तस्वीरें  

जानिए कहां हैं वरुण और नताशा

जहां ज्यादातर सेलेब्स अपने हनीमून के लिए विदेश जाते हैं वहीं वरुण और नताशा ने देश के ही एक खूबसूरत प्रदेश को हनीमून के लिए चुना है. बता दें कि यह जोड़ी इस दौरान अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह ट्रिप भी हनीमून नहीं है, बल्कि यहां वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर को देखकर यह साफ हो गया है कि काम के साथ-साथ ही वरुण अपना हनीमून भी एंज्वॉय कर रहे हैं. देखिए ये फोटो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

ऐसा है वरुण और नताशा का लुक 

इस वायरल फोटो में वरुण और नताशा एक नाव में बैठकर झील की सैर कर रहे हैं. दोनों के आसपास काफी खूबसूरत वादियां भी नजर आ रही हैं. वरुण ने ब्राउन कलर की कोट पहनी है और नताशा ने ग्रे कलर की कोट में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कैप्शन में लिखा, 'हम हनीमून पर नहीं हैं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

सड़क पर दौड़ते दिखे थे वरुण

इस तस्वीर में भले ही वरुण ने अरुणाचल प्रदेश में होने की बात नहीं बताई लेकिन हाल ही में वरुण अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें से एक में वह अरुणाचल प्रदेश की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए देख रहे थे. एक्टर का शर्टलेस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

VIDEO

इसे भी पढ़ें:  Alia Bhatt ने दिखाई सबसे खूबसूरत दिन की तस्वीर, पोस्ट की Underwater Photo

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news