विक्की कौशल का खुलासा, वीकली मीटिंग में घर का हिसाब-किताब देखती हैं Katrina Kaif, हर खर्चे पर होती है नजर
Advertisement
trendingNow11727534

विक्की कौशल का खुलासा, वीकली मीटिंग में घर का हिसाब-किताब देखती हैं Katrina Kaif, हर खर्चे पर होती है नजर

Katrina Kaif holds budget meetings in Home: हाल ही में विक्की ने बताया कि किस तरह वो कटरीना कैफ के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ में रच बस चुके हैं. विक्की ने एक दिलचस्प खुलासा भी किया.

विक्की कौशल का खुलासा, वीकली मीटिंग में घर का हिसाब-किताब देखती हैं Katrina Kaif, हर खर्चे पर होती है नजर

Vicky Kaushal Katrina Kaif Bonding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) की रिलीज के चलते सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि किस तरह वो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ में रच बस चुके हैं. विक्की ने एक दिलचस्प खुलासा भी किया और कहा कि कटरीना घर में वीकली बजट मीटिंग रखती हैं.

fallback

बजट मीटिंग एंजॉय करते हैं विक्की

विक्की बोले, घर में सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब कटरीना हर हफ्ते या दो हफ्ते में बजट मीटिंग रखती हैं. इसमें वो पूरे स्टाफ को बुलाती हैं और घर के बजट को लेकर डिस्कशन करती हैं, वो इस बात की पूरी जानकारी लेती हैं कि पैसा कहां खर्च हुआ, खर्चे क्या क्या हैं और बहुत अच्छी चीज है. लेकिन जब डिस्कशन होता है तो मुझे बहुत मजा आता है क्योंकि मैं इसे बहुत एंजॉय करता हूं. मैं इस मीटिंग में ऑडियंस होता हूं और पॉपकॉर्न लेकर बैठता हूं.

fallback

2021 में हुई थी कटरीना से शादी

बता दें कि कटरीना और विक्की की शादी 2021 में हुई थी. दोनों ने इससे पहले सीक्रेट डेटिंग की थी जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम था. जब दोनों की शादी की खबरें उड़ीं तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ लेकिन दिसंबर 2021 में दोनों ने अपने परिवार और चुनिंदा दोस्तों के बीच प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. हाल ही में जब विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई तो कटरीना ने सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफ की.इस पोस्ट पर विक्की ने कमेन्ट करते हुए फिल्म का एक गाना तू है तो फिर मुझे क्या चाहिए..कटरीना को डेडीकेट किया. फिल्म ने अब तक 26.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.  

Trending news