VIDEO: टिक-टॉक से मिली पॉपुलैरिटी के बाद बॉलीवुड में हुई एंजल राय की एंट्री
topStories1hindi590244

VIDEO: टिक-टॉक से मिली पॉपुलैरिटी के बाद बॉलीवुड में हुई एंजल राय की एंट्री

बेहद लोकप्रिय एंजल राय Zee Music द्वारा रिलीज हाल ही में रिलीज किए गए एक वीडियो एल्बम 'रांझणा' में एंजल नजर आई हैं.

VIDEO: टिक-टॉक से मिली पॉपुलैरिटी के बाद बॉलीवुड में हुई एंजल राय की एंट्री

नई दिल्ली: टिक-टॉक के जरिए सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं एंजल राय (Angel Rai) की अब बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है. जी हां, बेहद लोकप्रिय एंजल राय Zee Music द्वारा रिलीज हाल ही में रिलीज किए गए एक वीडियो एल्बम 'रांझणा' में एंजल नजर आई हैं. वह सिर्फ इस वीडियो में नजर ही नहीं आई हैं, बल्कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के साथ मिलकर 'आनेवाला पल' गाने को भी गाया है. 'रांझणा' नाम के इस म्यूजिक वीडियो में एंजल जुबिन गर्ग के साथ मन को भावविभोर करने वाला गीत गाया है साथ ही वीडियो में भी उसने एक दमदार अभिनेत्री होने का भी एहसास करा दिया है. दिल्ली की रहने वाली एंजल राय की इस कामयाबी में हर कदम की हमराह उनकी मां रीता राय रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news