VIDEO: विवेक ओबेरॉय ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग में सबको पिलाई चाय
Advertisement
trendingNow1530560

VIDEO: विवेक ओबेरॉय ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग में सबको पिलाई चाय

बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में विवेक सबको बड़े प्यार से चाय पिलाते नजर आ रहे हैं

 इस वीडियो में विवेक सबको बड़े प्यार से चाय पिलाते नजर आ रहे हैं, फोटो साभार: instagaram@vivekoberoi
इस वीडियो में विवेक सबको बड़े प्यार से चाय पिलाते नजर आ रहे हैं, फोटो साभार: instagaram@vivekoberoi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शानदार जीत का डंका बजा चुके हैं. वहीं आज 24 मई को देश के प्रधानमंत्री की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में विवेक सबको बड़े प्यार से चाय पिलाते नजर आ रहे हैं.  

यह तो हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने शुरूआती दौर में चाय भी बेची है, इसलिये वह खुद को चायवाला भी बोलते हैं. यही कारण है कि उनकी बायोपिक की स्क्रीनिंग पर फिल्म के अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी सबको चाय पिलाकर स्वागत किया. देखिये यह वीडियो... 

इस वीडियो की बात करें तो कुछ ही देर पहले यह वीडियो फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विवेक सभी को कुल्हड़ में चाय सर्व कर रहे हैं. इसके साथ कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. जिनमें विवेक अपने पिता और एक्टर सुरेश ओबेरॉय के साथ दिख रहे हैं. 

fallback

देश के चहेते प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी इस को देखने के लिए लोगों को लम्बा इन्तजार करना पड़ा है. लेकिन आज फिल्म सामने आ गई है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने बचपन से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है. 

इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है और इसका निर्माण संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय ने किया है. इसमें मुख्य किरदारों में बोमन ईरानी, ​​दर्शन कुमार, बरखा सेनगुप्ता और जरीना वहाब भी हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;