इंटरनेट पर लोग इस लड़की के मूव्स के हुए दीवाने, काफी पसंद किया जा रहा है VIDEO
Advertisement
trendingNow1503549

इंटरनेट पर लोग इस लड़की के मूव्स के हुए दीवाने, काफी पसंद किया जा रहा है VIDEO

इस वीडियो को पिछले महीने 13 तारीख को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर लगातार व्यूज आ रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी आ रहे हैं.

फिल्म 'लुका छुपी' के गाने 'कोका कोला' पर इनका डांस हो रहा वायरल (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लुका छुप्पी' का एक सॉन्ग 'कोका कोला तू' हाल ही में रिलीज किया गया. इस गाने का रैप कुछ ऐसा है कि इन दिनों बाकी गानों से और म्यूजिक ट्रैक से इसे अलग कर देता है. लोगों के बीच यह गाना बहुत मशहूर हो चुका है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्‍यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. 

वायरल हो रहा है वीडियो
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे Swechchha Singh नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक लड़की 'कोका कोला तू' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में इस लड़की के मूव्स देखते ही बन रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 159,029 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को पिछले महीने 13 तारीख को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर लगातार व्यूज आ रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी आ रहे हैं.

वहीं, इस गाने का ओरिजिनल वर्जन टॉनी कक्कड़ का है, जो पहले से ही सुपरहिट है. अब इस गाने को फिर से 'लुका छुप्पी' में टॉनी और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है. इस फिल्म के गुड्डू यानी कार्तिक आर्यन और रश्मि यानी कृति सैनन जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में जहां बीट्स पुराने गाने की ही इस्तेमाल की गई हैं, वहीं इसे इस तरह से रीमिक्स किया गया है कि यह एकदम नए गाने की ताजगी का मजा दे रहा है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news