'सोन चिड़िया' के ये डायलॉग आपको फिल्म देखने पर कर देंगे मजबूर, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1499521

'सोन चिड़िया' के ये डायलॉग आपको फिल्म देखने पर कर देंगे मजबूर, देखें VIDEO

निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्‍म 'सोन चिड़‍यिा' चंबल के बीहड़ों में घूमते डकैतों की कहानी है.

यह फिल्‍म अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होगी (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, ट्विटर)
यह फिल्‍म अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होगी (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, ट्विटर)

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर जैसे सितारों से सजी फिल्‍म 'सोन चिड़िया' के ट्रेलर के बाद अब इसके डायलॉग वाले वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरएसवीपी द्वारा ट्विटर पर इस फिल्म के तीन डायलॉग टीजर रिलीज किए गए हैं, जो मनोज वाजपेयी, भूमि पेडणेकर और रणवीर शौरी पर बेस्ड हैं. निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्‍म 'सोन चिड़‍यिा' चंबल के बीहड़ों में घूमते डकैतों की कहानी है. बीहड़ और डकैत की जिंदगी पर बनी इस फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और भूमि के अलावा रणवीर शौरी और आशुतोष राणा जैसे एक्‍टर्स भी नजर आने वाले हैं. 

आइए, देखते हैं अब इस फिल्म के तीन डायलॉग टीजर-

1. मनोज वाजपेयी- इनका लूटने का अंदाज बड़ा कूल सा है! मिलिए गैंग के लीडर मान सिंह से!

2. भूमि पेडणेकर- ये अपनी बन्दूक की नोक पे सबको रखती हैं! मिलिए इंदूमति तोमर से!

3. रणवीर शौरी- अपने उसूलों के पक्के हैं ये! वकिल सिंह से कभी पन्गा मत लेना!

इस फिल्म का निर्देशन 'उड़ात पंजाब' को निर्देश कर चुके डायरेक्ट अभिषेक चौबे कर रहे हैं. पोस्‍टर के साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी सामने आई है. यह फिल्‍म अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होगी.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;