दोस्ती पर न जाने कितनी फिल्में बनी हैं, जिनमें से अधिकतर सुपरहिट रहीं. अब चाहे वह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' हो या फिर 'शोले'. दोस्ती पर बने लगभग गाने भी मशहूर हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'दोस्ती' एक ऐसा शब्द है, जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता. किसी के भी लाइफ में एक दोस्त की अहम भूमिका होती है, और शायद ही इस संसार में ऐसा कोई इंसान होगा जिसके दोस्त न हों. आपकी खुशी को अपनी खुशी समझने वाला, आपके गम को अपना समझने वाला और हर परिस्थिति आपके सामने खड़ा रहने वाला कोई और नहीं, वह सिर्फ आपका दोस्त ही होता है. दोस्ती में प्यार भी होता है और तकरार भी, लेकिन प्यार के आगे तकरार की ज्यादा नहीं चलती. दोस्ती का रिश्ता बहुत ही अलग होता है, जिसे हम चाह कर भी कभी उस रिश्ते को तोड़ नहीं पाते.
दोस्ती पर न जाने कितनी फिल्में बनी हैं, जिनमें से अधिकतर सुपरहिट रहीं. अब चाहे वह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' हो या फिर 'शोले'. दोस्ती पर बने लगभग गाने भी मशहूर हुए हैं. तो चलिए, आज 'फ्रेंडशिप डे' के इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गाने सुनाते हैं, जिसे सुनकर आपको अपनी दोस्तों की याद आ जाएगी.