Bollywood Retro: अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने फिल्म 'खुदा गवाह' निर्माता मनोज देसाई को चेतावनी दी थी कि अगर शूटिंग के दौरान उनके बेटे को कुछ हुआ तो वह भी वहां से वापस न आएं. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन ने बादशाह खान और श्रीदेवी ने बेनजीर की भूमिका निभाई थी.
Trending Photos
Bollywood Retro: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कई बार अपनी जान जोखिम में डाली है, यह सभी जानते हैं. बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने समय में इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग देखी है, जितनी किसी अन्य स्टार ने नहीं देखी है. 'कुली' के सेट पर एक लड़ाई के सीन के दौरान मृत्यु के निकट के अनुभव के बाद अमिताभ का जीवन एक बार फिर संभावित रूप से खतरे में था, जब उन्होंने अफगानिस्तान में फिल्म 'खुदा गवाह' (Khuda Gawah) की शूटिंग की. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. 'खुदा गवाह' में अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी (Sri Devi) के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी.
इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी दोनों को फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू के साथ युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान की यात्रा करनी पड़ी थी. और बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्माता मनोज देसाई ने खुलासा किया था कि कैसे शूटिंग के लिए जाने से पहले उन्हें अमिताभ बच्चन की मां और श्रीदेवी की मां ने चेतावनी दी थी.
उस वक्त अफगानिस्तान में चल रहा था युद्ध
मनोज ने अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग के लिए उठाए गए अत्यधिक जोखिम को याद किया. उन्होंने कहा, ''अगर अमिताभ बच्चन को एक गोली लग गई होती, तो सब कुछ खत्म हो गया होता. अगर श्रीदेवी को गोली मार दी जाती तो बात खत्म हो जाती. क्योंकि वहां युद्ध चल रहा था.''
अमिताभ बच्चन की मां ने दी थी चेतावनी
इसके बाद मनोज देसाई ने खुलासा किया कि बिग बी की मां तेजी बच्चन ने उनके जाने से पहले उनसे क्या कहा था. उन्होंने बताया, ''जब मैं तेजी बच्चन से मिला तो उन्होंने कहा -'अगर मुन्ना को कुछ हुआ, और जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तू वहां आत्महत्या करना. तेरी पत्नी भी सफेद साड़ी पहनेगी.' ये चेतावनी थी तेजी बच्चन की.''
श्रीदेवी की मां ने भी दी थी चेतावनी
उन्होंने आगे याद किया कि उन्हें फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रीदेवी की मां से भी एक चेतावनी मिली थी. उन्होंने कहा, ''श्रीदेवी की मां ने कहा था, 'अगर उन्हें कुछ हो जाए तो तुम वापस मत आना.' अगर तुम वापस आए तो मैं तुम्हें मार डालूंगी.''
शूटिंग के दौरान युद्ध के मैदान सा हो रहा था महसूस
2010 में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कैसे उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से शूटिंग की अनुमति ली थी. उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्लाह हिंदी फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने भारत सरकार से देश में हमारी यात्रा की व्यवस्था करने का आग्रह किया था. जब हम 'खुदा गवाह' की स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे तो मैंने कहा कि चलो शूटिंग के लिए अफगानिस्तान चलते हैं. हम बुजकशी के पारंपरिक अफगान स्थान के सीक्वेंस को शूट करने के लिए मजार-ए-शरीफ गए. जब शूटिंग चल रही थी तो राष्ट्रपति ने हमें उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदान की. फाइटर जेट विमान आसमान में निगरानी रख रहे थे और सेना के टैंक सेट के किनारे थे. यह बिल्कुल युद्ध के मैदान जैसा महसूस हो रहा था.''