इस तस्वीर में भी अर्जुन घुड़सवारी ही करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अर्जुन ने खुद नहीं सोचा होगा कि उनकी इस तस्वीर पर उनकी गर्लफ्रैंड एक गजब का सवाल पूछ लेंगी...
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों अपनी आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के लिए घुड़सवारी करते नजर आने वाले अर्जुन कपूर ने बचपन सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. क्योंकि इस तस्वीर में भी अर्जुन घुड़सवारी ही करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अर्जुन ने खुद नहीं सोचा होगा कि उनकी इस तस्वीर पर उनकी गर्लफ्रैंड एक गजब का सवाल पूछ लेंगी. जी हां! अपने बॉयफ्रैंड अर्जुन की तस्वीर देखकर मलाइका अरोड़ा को कुछ ज्यादा ही मस्ती सूझ गई.
गुरुवार को एक खिलौना घोड़े की सवारी करते हुए उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन में लिखा, "शुरू हुआ मेरा घुड़सवारी का तरीका जीवन में जल्दी-जल्दी ... हमेशा से मैं जानता था कि मैं क्या करने वाला था। पानीपत .... " देखिए यह तस्वीर...
इस बचपन की तस्वीर पर अर्जुन के एंग्री एक्सप्रेशन देखकर जबरदस्त कमेंट आने शुरू हो गए हैं. अर्जुन की गर्लफ्रैंड मलाइका अरोड़ा ने यहां कमेंट करते हुए लिखा, Why so grumpy ??? यानी "इतना गुस्सा क्यों ???" वहीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने लिखा, "यू लुक मैड इट बीर ..."
इस थ्रोबैक पिक्चर में अपने टॉय घोड़े की सवारी करते हुए "ग्रैपी" अर्जुन सफेद रंग की शर्ट और काले पेंट में नजर आ रहे हैं. इसके पहले अर्जुन ने अपनी आगामी फिल्म के लिए घुड़सवारी का सीखते हुए भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. जनवरी में यह तस्वीर जब सामने आई तो अर्जुन के जज्बे की सबने दिल खोलकर तारीफ की थी. देखिए यह तस्वीर...
इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन दिया था, "नया साल, नई सीख ... इसलिए 2018 का आखिरी पूरा महीना एक एनिमल, मदर नेचर और सनराइज की कंपनी का आनंद लेने में चला गया... जैसा कि मैंने पानीपत की शूटिंग को फिर से शुरू करने के लिए कमर कस ली है. इस सबसे शानदार जानवर के साथ रहने की सुंदर कला सीखने की प्रक्रिया एक ही समय में. जो मेरी सबसे कठिन और सबसे बड़ी फिल्म है उसके लिए इस नए बचपन की उत्तेजना के साथ सेट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता. पीएस - रेसकोर्स में मेरे साथ रास्ते में साथ निभाने के लिए मेरे शिक्षकों का शुक्रिया ...'
बता दें कि इस फिल्म 'पानीपत' अर्जुन के साथ संजय दत्त और कृति सैनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व वाले मराठा साम्राज्य और अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़ी गई थी. 14 जनवरी, 1761 को पानीपत में लड़ाई हुई और इसे 18 वीं शताब्दी में लड़ी गई सबसे भयानक लड़ाई में से एक माना जाता है. आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा.