Youtuber Armaan Malik: तीन बच्चों का 'पापा' बनने के बाद यूट्यूबर अरमान का अब ये बड़ा सपना हुआ पूरा, दोनों पत्नियां भी खुशी के मारे झूमीं!
Advertisement
trendingNow11689681

Youtuber Armaan Malik: तीन बच्चों का 'पापा' बनने के बाद यूट्यूबर अरमान का अब ये बड़ा सपना हुआ पूरा, दोनों पत्नियां भी खुशी के मारे झूमीं!

Youtuber Armaan Malik ने तीन बच्चों का एक महीने में स्वागत करने के बाद अब अपना एक बड़ा सपना और पूरा कर लिया है. अरमान मलिक ने अपने घर की छत पर एक आलीशान जिम बना लिया है.

यूट्यूबर अरमान मलिक

Youtuber Armaan Malik New Video: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. बीते एक महीने में यूट्यूबर की दोनों ही पत्नियों ने बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों के जन्म से लेकर उनके नाम करण तक, हर अपेडट यूट्यूबर ने व्लॉग के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब यूट्यूबर ने एक नया वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका एक बड़ा सपना पूरा हो गया है. अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका भी यूट्यूबर पति की खुशियों में झूमती नजर आई हैं. 

घर में बनाया आलीशान जिम! 

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी लाइफ का हर छोटा-बड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इस बार अपना ड्रीम पूरा होने पर अरमान मलिक ने एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी लाइफ में एक और खुशी आ गई है. यह खुशी उनके घर की छत पर बना आलीशान जिम है. अरमान मलिक ने साथ ही बताया कि, यह सपना उन्होंने ने अपने स्ट्रगल के दिनों में देखा था और आज वह सपना हकीकत में बदल गया है. 

खूब कंट्रोवर्सी में रहते हैं अरमान मलिक! 

यूट्यूबर की पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब साल 2022 के दिसंबर महीने में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर अनाउंस की थी. अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की एक साथ प्रेग्नेंसी की बात ने लोगों को हैरान कर दिया था. अब अप्रैल के महीने में अरमान मलिक तीन बच्चों के पापा बन गए हैं, जिसमें से यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, तो दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले अरमान और उनकी पहली पत्नी का एक बेटा भी है. यानी अब अरमान मलिक चार बच्चों के पिता बन गए हैं. बता दें, अरमान मलिक अपने बच्चों के मुस्लिम नाम रखने को लेकर भी खूब ट्रोल हुए हैं.  

जरूर पढ़ें- 

Parineeti Chopra-Raghav Chadha की सगाई से पहले होगा ये खास फंक्शन, शामिल होंगे सिर्फ इतने मेहमान; सामने आईं डिटेल्स
उफ्फ! खुले बाल-रेड ड्रेस में दिखाई अदाएं कमाल, लुक देख लोग बोले- हाय तीखी मिर्ची लाल...

Trending news