Hollywood News: 6 शादियां कर चुकी इस हीरोइन को 5वें पति से मिली अकूत दौलत, 90s में करती थी करोड़ों दिलों पर राज
topStories1hindi1549439

Hollywood News: 6 शादियां कर चुकी इस हीरोइन को 5वें पति से मिली अकूत दौलत, 90s में करती थी करोड़ों दिलों पर राज

Pamela Anderson Controversy: 90 के दशक की हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पामेला एंडरसन के पांचवे पति जॉन पीटर्स ने उनके लिए 81 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ी है. आपको बता दें कि दोनों की शादी 12 दिनों तक ही चल पाई थी.

Hollywood News: 6 शादियां कर चुकी इस हीरोइन को 5वें पति से मिली अकूत दौलत, 90s में करती थी करोड़ों दिलों पर राज

Pamela Anderson And Jon Peters: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 55 साल की एक्ट्रेस ने अब तक 6 शादियां की हैं. सभी शादियों में सबसे ज्यादा चर्चा इनकी पांचवी शादी की हुई थी जो साल 2020 में फिल्म निर्माता जॉन पीटरसन संग की थी. पामेला एंडरसन की पांचवी शादी सिर्फ 12 दिनों तक ही चल पाई थी लेकिन इस 12 दिनों की शादी ने पामेला एंडरसन को 10 मिलियन डॉलर्स की मालकिन बना दिया. भारतीय रुपए में बात करें तो यह 81 करोड़ 51 लाख रुपये हुए. आइए जानते हैं पामेला एंडरसन को कैसे इस शादी ने करोड़पति बना दिया?


लाइव टीवी

Trending news