हिट एंड रन में सलमान पर फैसले से राहत मिलीः सलीम खान
Advertisement
trendingNow1278128

हिट एंड रन में सलमान पर फैसले से राहत मिलीः सलीम खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में उनके बेटे को बरी किये जाने से उनको खुशी और राहत की अनुभूति हो रही है।

फाइल फोटो

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में उनके बेटे को बरी किये जाने से उनको खुशी और राहत की अनुभूति हो रही है।

बंबई हाई कोर्ट ने करीब 13 वर्ष पुराने मामले में कल 49 वर्षीय अभिनेता को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। इस साल मई में एक सत्र अदालत ने सलमान को दोषी ठहराते हुए उन्हें पांच वर्ष की जेल की सजा सुनाई थी।

सलीम खान ने कहा, 'सब लोग खुश हैं। जो भी भावनात्मक रूप से सलमान के करीब है, वह खुश है। मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि वह बस ऐसे ही टहलते हुए इस बाधा को पार कर गये। वह कुछ दिनों तक जेल में रहे। उन्होंने इस मामले में करीब 20-25 करोड़ रुपये खर्च किये। इसके अलावा उस तनाव का क्या जिसका सामना उसने और हम लोगों ने इस दौरान किया।' 

बांद्रा में 28 सितंबर 2002 को सलमान की कार एक दुकान में घुस गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गये थे। मामले में सलमान पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगा था।

Trending news