'बिग बॉस' सीजन 13 के बाद से असीम रियाज (Asim Riaz) जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो खत्म होने के बाद भी वो चर्चा में बने हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीजन 13 के बाद से असीम रियाज (Asim Riaz) जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो खत्म होने के बाद भी वो चर्चा में बने हुए हैं. असीम रियाज और उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना का म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. 'दिल को मैंने दी कसम' गाने में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए असीम रियाज ने फैंस से सपोर्ट और प्यारा मांगा है. 'दिल को मैंने दी कसम' गाने का संगीत अमाल मलिक ने दिया है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं अमाल मलिक के साथ अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है.
असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में दर्शकों का जमकर ध्यान खींचा था. शो खत्म होने के बाद भी ये जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है. आसीम और हिमांशी ने प्रशंसकों को तब हैरान कर दिया था जब ये जोड़ी म्यूजिक वीडियो 'कल्हा सोहणा नई' में एक साथ नजर आई थी, इसके बाद ये जोड़ी 'खयाल रख्या' गाने में भी नजर आई थी.
असीम रियाज और हिमांशी खुराना का लेटेस्ट गाना रिलीज के साथ ही छा गया है. पिछले कई दिनों से असीम और हिमांशी इस गाने का प्रमोशन सोशल मीडिया पर कर रहे थे. कई रोमांटिक पोस्टर भी इस गाने के सामने आ चुके हैं. इस गाने से एक बार फिर से इस जोड़ी ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. पंजाबी गानों के मेकर्स लगातार अपने नए प्रोजेक्ट के लिए असीम और हिमांशी की जोड़ी को अप्रोच कर रहे हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें