Advertisement
trendingNow1984235

Vardan Singh का VIDEO सॉन्ग 'गणपति बाप्पा मोरया' मचा रहा धमाल!

हर साल की तरह इस साल भी गणपति बाप्पा की आराधना का आगाज हो चुका है, गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों से पूरा देश गूंज उठा है. इसी बीच जाने माने सिंगर और कंपोजर वरदान सिंह (Vardan Singh) 'गणपति बाप्पा मोरया' दमदार गाना लेकर आ गए हैं, जिसके प्रोड्यूसर हैं सुरेश भानुशाली.

फोटो साभार: Instagram
फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी गणपति बाप्पा की आराधना का आगाज हो चुका है, गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों से पूरा देश गूंज उठा है. इसी बीच जाने माने सिंगर और कंपोजर वरदान सिंह (Vardan Singh) 'गणपति बाप्पा मोरया' दमदार गाना लेकर आ गए हैं, जिसके प्रोड्यूसर हैं सुरेश भानुशाली. यह गाना बाप्पा के भक्तों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाना फोटोफिट म्यूजिक कंपनी (Photofit Music Company) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जिसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.   

वरदान सिंह की आवाज का जादू

अमित के शिवा द्वारा डायरेक्टेड 'गणपति बाप्पा मोरया' (Ganpati Bappa Morya) गाने को वरदान सिंह ने गाया और कंपोज भी किया है. साथ ही इस गाने में नजर आ रहे हैं 'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ, जो अपनी उपस्थिति और डांस से गाने को खास बना रहे हैं. गाने के बोल जितने खूबसूरत हैं, इसको फिल्माया भी उतने ही खूबसूरत ढंग से गया है. गाने में वीएफएक्स (VFX) का भी इस्तेमाल किया गया है, जो गाने को अलग ही लेवल पर लेकर जा रहा है.

Add Zee News as a Preferred Source

'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ आए नजर

वरदान सिंह का कहना है कि, मुंबई समेत पूरे देश में गणपति (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, मेरी भी गणपति बाप्पा में गहरी आस्था है. इसलिए मैंने सोचा कि गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेना जरूरी है. लोगों ने इस गाने को प्यार देना भी शुरु कर दिया है, यह बस बाप्पा का ही आशीर्वाद है. इस गाने के बनाने में सबसे बड़ा सहयोग रहा है, प्रोड्यूसर सुरेश भानुशाली और डायरेक्टर अमित के शिवा का. गाने के लिरिक्स साहिल सुल्तानपुरी ने लिखे हैं, उनकी लेखनी बहुत ही बेहतरीन है. साथ ही हिंदुस्तानी भाऊ के बिना यह गाना अधूरा ही रहता. 

इन बड़ी फिल्मों का हैं हिस्सा

आपको बता दें, वरदान सिंह पहले ही 'रण', 'रक्त चरित्र' जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति मिली थी, फिल्म 'इश्क जूनून' (Ishq Junoon) का गाना 'कभी यूं भी' से. इसके अलावा वरदान सिंह के पास 'लव यू शंकर', 'गवर्नर', और 'कोट' जैसी फिल्मों की लिस्ट हैं, जिसमें जल्द ही वे गाना गाते हुए और कंपोज करते हुए नजर आएंगे.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news