एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के दुनियाभर में लाखों नहीं करोड़ों दीवाने हैं. यकीनन, लोगों को उनकी फोटोज और वीडियो से उकताहट नहीं होती. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं.
हाल में नोरा ने इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर होने का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया. एक्ट्रेस ने जश्न का एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है.
नोरा ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'वाह! हमने कर दिखाया! मैं अपने इंस्टा फैंस की बेहद शुक्रगुजार हूं और उन सभी का जो लगातार मेरा साथ दे रहे हैं. आप सभी को प्यार. यह सिर्फ एक शुरुआत है.'
काम की बात करें तो नोरा इस समय रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में काम कर रही हैं. वह कई फिल्मों और डांस नंबर में नजर आ चुकी हैं. लोग उनकी हॉट अदाओं के दीवाने हैं.
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नोरा के अलावा एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी हैं. वह पहले ही दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि नोरा एक्टर अजय देवगन की अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़