Advertisement
trendingPhotos2364914
photoDetails1hindi

KGF से भी जबरदस्त हैं यश की ये 5 फिल्में, लास्ट तक स्क्रीन से चिपके रहेंगे

यश ने KGF के साथ पैन इंडिया स्टारडम हासिल किया, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं.

 

राजा हुली

1/5
राजा हुली

इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में यश के एक्शन अवतार को देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.

 

मिस्टर एंड मिसेज रामचारी

2/5
मिस्टर एंड मिसेज रामचारी

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में यश ने एक अलग अवतार दिखाया. फिल्म की कहानी और कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई था. 

 

गुगली

3/5
गुगली

एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी, गुगली में यश की कॉमिक टाइमिंग देखने लायक है. फिल्म की कहानी और म्यूजिक भी काफी पॉपुलर हुए थे. 

 

गजकेसरी

4/5
गजकेसरी

यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें यश ने एक अलग किरदार निभाया. फिल्म की कहानी और एक्शन से भरपूर दृश्यों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. 

 

सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड

5/5
सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड

इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में यश की कॉमिक टाइमिंग और एक्शन दोनों ही देखने को मिलते हैं. फिल्म की मजेदार कहानी और जबरदस्त एक्शन इसे दर्शकों की पसंद बनाते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़