Urfi Javed Looks Perfect for Met Gala:हाल ही मेट गाला इवेंट हुआ जिसके रेड कार्पेट पर अतरंगी रंग खूब बिखरे. वैसे फैशन के मामले मे तो उर्फी जावेद भी किसी से पीछे नहीं. वो अपने आप में ही चलतीं-फिरतीं मेट गाला हैं. चलिए दिखाते हैं उनके 5 ऐसे अनूठे लुक्स जो मेट गाला इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
उर्फी हाल ही में सींगों वाली ड्रेस पहने हुए दिखी थीं. अब इतनी अजब गजब ड्रेस तो मेट गाला के रेड कार्पेट की ही शोभा बढ़ा सकती है. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक छा गया था जि पर यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए और कमेंट किए थे.
उर्फी के इस लुक के बारे में आप क्या कहेंगे. सिर्फ उलझी हुई रस्सी से बनी ये ड्रेस पहनकर उर्फी ने खूब लाइमलाइट बंटोरी थी. हालांकि इसके लिए उर्फी जावेद ने खूब आलोचना भी झेली और खूब बातें सुनी लेकिन उर्फी का कॉन्फिडेंस हमेशा ही कमाल का रहता है.
खुद पर डिजाइनर सांप लपेटने की हिमाकत और हिम्मत सिर्फ और सिर्फ उर्फी ही कर सकती है. जितना अजीब उर्फी का ये लुक था उतना ही कॉन्फिडेंटली उन्होंने इसे कैरी किया. जिससे साफ था कि उर्फी मेट गाला के लिए एक दम रेडी हैं और अपने लुक्स को लेकर भी.
उर्फी के अनूठे और अतरंगी रंगों में ये भी शामिल है जिसे पहनकर उर्फी का कॉन्फिडेंस सांतवे आसमान है. यही कॉन्फिडेंस तो मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने के लिए चाहिए. वैसे ये ड्रेस भी उस इवेंट के लिए पूरी तरह परफेक्ट है.
उर्फी जावेद की ये ड्रेस जितनी रिवीलिंग है उतनी ही अजीब भी. लेकिन इसे भी उर्फी ने खूबसूरती से कैरी किया. क्रिस्टल से बनी ये ड्रेस मेट गाला के लिए परफेक्ट है. इस तरह के लिबास पहले भी पहने जा चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़