Radhe Shyam: 'राधे श्याम' का प्री-टीजर रिलीज हो गया है. 'लवर बॉय' प्रभास (Prabhas) की एक झलक इस वीडियो में नजर आ रही है. एक्टर का लुक काफी शानदार है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बहुप्रत्याशित 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) के मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा प्री-टीजर जारी किया है, जिसमें फिल्म से 'लवर बॉय' प्रभास (Prabhas) की झलक दिखाई गई है. टीजर की शुरूआत प्रभास की ब्लॉकबस्टर हिट 'बाहुबली' के लुक से होती है जिसे 'साहो' तक दिखाया गया है, जिसके बाद उन्हें शाम को हल्की बर्फबारी के बीच चलते हुए दिखाया गया है, जिसमें सभी चीजें बेहद प्यारी दिख रही हैं.
स्टार के व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द प्री-टीजर दिखाना, कुछ ऐसा है जो भारतीय सिनेमा में पहली बार देखा गया है. फिल्म की पहली घोषणा के बाद से प्रशंसक पैन-इंडिया स्टार प्रभास को फिल्म में खूबसूरत अदाकारा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ रोमांस करते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लगभग एक दशक के बाद प्रभास (Prabhas) को रोमांटिक भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प होगा. स्टार को आखिरी बार 'डार्लिग' में लवर बॉय के अवतार में देखा गया था.
बता दें, इस प्री-टीजर के साथ 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) के इंतजार में बेकरार बैठे दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर है. इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे दर्शकों का ये इंतजार पूरा होने वाला है. निर्माताओं ने ऐलान कर दिया है कि प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर इस मचअवेटेड रोमांटिक फिल्म की एक झलक मेकर्स 14 फरवरी को दिखाने वाले हैं.
PRABHAS - POOJA HEGDE... Team #RadheShyam to unveil a glimpse on 14 Feb 2021 ... Stars #Prabhas and #PoojaHegde... Directed by Radha Krishna Kumar... Produced by Bhushan Kumar, Vamsi and Pramod. #Prabhas20 #RadheShyamPreTeaser pic.twitter.com/EPuPlG9s79
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2021
'राधेश्याम' (Radhe Shyam) एक बहुभाषी फिल्म होगी जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत होगी. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) जल्दी ही बॉलीवुड पर भी राज करने की तैयारी में हैं. वो जहां तान्हाजी निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं, उनके हाथ केजीएफ 2 फेम निर्देशक प्रशांत नील की सलार और महानती निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग साई-फाई फिल्म भी है.
ये भी पढ़ें: फिल्म Adipurush में हुई इस बॉलीवुड स्टार की एंट्री? 'राम' बने Prabhas को मिल गए 'लक्ष्मण'