सपना चौधरी ने कर दिया अपने बच्चे के नाम का ऐलान, 'तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा'
Advertisement
trendingNow11000632

सपना चौधरी ने कर दिया अपने बच्चे के नाम का ऐलान, 'तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा'

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बच्चे की कुछ क्लिप्स को कंपाइल किया गया है.

सपना चौधरी

नई दिल्ली: हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जो कभी गांव-गांव जाकर स्टेज परफॉर्मेंस दिया करती थीं. लेकिन वक्त के साथ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग कुछ ऐसे बढ़ी कि उन्होंने स्टेज से लेकर टीवी तक और टीवी से लेकर सिनेमाघरों तक का सफर तय किया. लेकिन अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शादी कर चुकी हैं और अधिकतर वक्त अपने परिवार को देती हैं.

  1. सपना चौधरी ने बताया बेटे का नाम
  2. वायरल हो रही है ये वीडियो क्लिप
  3. जानिए क्या रखा है बेटे का नाम?

वीडियो के जरिए किया नाम ऐलान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शादी कर चुकी हैं और एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. हालांकि पिछले एक साल तक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने बच्चे का नाम हिडेन रखा लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चे के नाम का ऐलान कर दिया है. 5 अक्टूबर को अपने बच्चे के जन्मदिन पर उन्होंने उसके नाम का खुलासा कर दिया है.

वॉयस ओवर में है बच्चे का नाम
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बच्चे की कुछ क्लिप्स को कंपाइल किया गया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर.' वीडियो के बैकग्राउंड में एक वाइस है.

पोरस है सपना के बेटे का नाम
वॉयस ओवर में कहा गया, 'जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है, उसने खलबली मचाई है. मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, पर तू आम नहीं है. दुनिया की नजरें बुरी हैं इसलिए सरेआम नहीं है. हम तो एक जरिया थे, तू इस माटी का लाल है. तू उस कौम का हिस्सा है जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है. इसलिए मैं तेरा नाम 'पोरस' रखता हूं.'

ये भी पढ़ें: टप्पू ने दिखाई नट्टू काका की मौत से पहले की PHOTO, बताया कैसी थी आखिरी मुलाकात

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news