टप्पू ने दिखाई नट्टू काका की मौत से पहले की PHOTO, बताया कैसी थी आखिरी मुलाकात
Advertisement
trendingNow11000309

टप्पू ने दिखाई नट्टू काका की मौत से पहले की PHOTO, बताया कैसी थी आखिरी मुलाकात

फोटो को शेयर करते हुए राज अनादकत (Raj Anadkat) ने लिखा, 'मैं और काका मेकअप शेयर कर रहे थे और वह काफी समय बाद सेट पर आए थे.'

राज अनादकत और घनश्याम नायक

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का रोल प्ले करने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) ने हाल ही में लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) पिछले काफी महीने से कैंसर से पीड़ित थे. उनके गुजर जाने के बाद शो की पूरी स्टार कास्ट में शोक की लहर है. शो के कलाकार इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि सबके चहेते नट्टू काका (Nattu Kaka) अब उनके बीच नहीं रहे.

  1. टप्पू ने शेयर की ये अनदेखी तस्वीर
  2. जब मेकअप रूम शेयर कर रहे थे नट्टू काका
  3. इमोशनल नोट पढ़कर हो जाएंगे भावुक

टप्पू ने शेयर की नट्टू काका से आखिरी मुलाकात की तस्वीर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकत (Raj Anadkat) ने घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को याद किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले राज अनादकत (Raj Anadkat) ने दिग्गज एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में राज (Raj Anadkat) और घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) मेकअप रूम में साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी फोटो में राज और घनश्याम (Ghanshyam Nayak) मुस्कुराते दिख रहे हैं.

टप्पू और नट्टू काका के बीच हुई थी ये कमाल की बातचीत
फोटो को शेयर करते हुए राज अनादकत (Raj Anadkat) ने लिखा, 'मैं और काका मेकअप शेयर कर रहे थे और वह काफी समय बाद सेट पर आए थे. उन्होंने कमरे में प्रवेश किया और कहा 'आव बेटा केम चे' मैंने उनका आशीर्वाद लिया. इतने दिनों के बाद सेट पर वापस आकर वह बहुत खुश थे. उन्होंने मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछा और कहा 'सरस, भगवान बधानु भालु करे'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

मेकअप करके ही मरना चाहते थे सबके चहेते नट्टू काका
राज अनादकत (Raj Anadkat) ने लिखा, 'इतनी उम्र में उनकी लगन और मेहनत काबिले तारीफ थी. हम वो किस्से कभी नहीं भूलेंगे जो वो शेयर करते थे. काका आपको हमेशा याद किया जाएगा.' मालूम हो कि नट्टू काका (Nattu Kaka) को शो से पहले मेकअप करना बहुत पसंद था और वह चाहते थे कि जब उनकी मौत हो तो उन्होंने मेकअप किया हो. वह आखिरी पल तक अभिनय करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के नट्टू काका का निधन, कैंसर से जंग हार गए एक्टर घनश्याम नायक

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news