Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye का वैलेंटाइन वीक में होगा टेलीविजन प्रीमियर
Advertisement
trendingNow1842627

Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye का वैलेंटाइन वीक में होगा टेलीविजन प्रीमियर

'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye) का टेलीविजन प्रिमियर वैलेंटाइन वीक के पहले दिन होने जा रहा है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं. 

'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' का पोस्टर.

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) तथा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और मधु शर्मा की सुपर हिट भोजपुरी फिल्म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye) का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर सात को फिलमची टीवी पर होगा. अभय सिन्हा एंड इजमाईट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत इस फिल्म का प्रसारण पहली बार अपराह्न् 1 बजे और शाम 7 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा.

'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' लोगों को आई पसंद

रजनीश मिश्रा निर्देशित फिल्म फिल्म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye) को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया. कोविड 19 को लेकर सरकार की गाइडलाइंस के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफुल थे.

फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा किया कारोबार

फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने बताया, 'फिल्म (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye)  ने सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा कारोबार किया. अब दर्शकों की विशेष डिमांड को देखते हुए हमने इस फिल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.'

7 फरवरी को छोटे पर्दे पर मचाएगी धमाल

फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं. अभय सिन्हा ने बताया कि फिल्म से उन्हें जितनी उम्मीदें हैं, उससे ज्यादा विश्वास भी है. फिल्म (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye)  बड़े पर्दे पर कमाल कर चुकी है और 7 फरवरी को छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:  जब Dinesh Lal Yadav और Aamrapali Dubey ने मिलाया 'टेबल पर लेबल', VIDEO हुआ VIRAL

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news