The Kapil Sharma Show: माधुरी दीक्षित, मानव कौल ने 'द कपिल शर्मा शो' में फेम से होने वाले नुकसान के बारे में बात की. साथ माधुरी ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फेम के नुकसान के बारे में बात की. वह को-स्टार मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी के साथ अपनी वेब सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game) के प्रमोशन के लिए शो में शामिल हुईं. होस्ट कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे प्रसिद्धि बहुत सारी खुशियाँ लाती है लेकिन इसके साथ कुछ नुकसान भी होते हैं.
माधुरी दीक्षित ने इस बात को लेकर एक घटना को याद करते हुए एक उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि मेरे घर में एक स्विचबोर्ड काम नहीं कर रहा था और मरम्मत करने वालों को घर बुलाया गया था. दुर्भाग्य से, मैं उस दिन घर पर थी. एक छोटे से स्विचबोर्ड की मरम्मत के लिए, चार मरम्मत करने वाले साथ आए! इतना ही नहीं, इन चारों के बाद एक पांचवां लड़का भी आ गया.
माधुरी दीक्षित ने कहा, 'वे आए और कहा, 'किस स्विचबोर्ड की मरम्मत की जरूरत है?' जिस पर मैंने इशारा करते हुए कहा, 'यह वाला.' वे पहले मुझे देखकर मुस्कुराए और दूसरे से कहा, 'खोलो!' तो एक व्यक्ति आया और बोर्ड खोला. फिर उस आदमी ने कहा, 'देखो', एक तीसरा व्यक्ति ऊपर आया और अंदर देखने लगा. फिर उसने एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और कहा, 'इसे ठीक करो' (इसकी मरम्मत) और चौथा आदमी मरम्मत करने लगा. जब उन्होंने स्विचबोर्ड की मरम्मत की तो मैंने कहा, 'ठीक है, अब तुम जा सकते हो, अब सब ठीक है.' वे फिर मुस्कुराए और चले गए लेकिन एक आदमी पीछे रह गया. मैंने उससे पूछा, 'क्या हुआ? उन्होंने कहा, हम उनके साथ नहीं, हम तो आपको देखने आए थे.'
मानव कौल भी बातचीत में शामिल हुए और अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम घर वापस जाते हैं, जैसे मैं इंदौर का हूं और अक्सर अपनी मां, मेरी भाभी और मेरे भाई से मिलने जाता हूं. तो, बहुत कुछ लोग मिलने आते हैं और मुझे बैठकर उनके बच्चों की प्रतिभा को देखना पड़ता है. आपको उनकी सभी कविताओं को सुनना होता है, उनके सभी डांस को देखना होता है और आपको उन सभी की तारीफ करनी है और कहना है, 'वाह वाह, बहुत अच्छा है.'
'द फेम गेम' में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और सुहासिनी मुले, मुस्कान जाफरी भी हैं. कहानी बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास सब है. 'द फेम गेम' में माधुरी दीक्षित नेने ने सुपरस्टार अनामिका की भूमिका निभाई है. धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह श्रृंखला उनके स्ट्रीमिंग डेब्यू का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut के शो Lock Upp में सबके सामने 'उतरेंगे कंटेस्टेंट्स के कपड़े', ट्रेलर आते ही मचा बवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें