त्रिधा चौधरी अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है जो प्यार की ओर इशारा कर रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वेब सीरीज 'आश्रम' (Ashram) से सुर्खियां बटोरनी वाली त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) को प्यार हो गया है. अरे जनाब! ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनका एक पोस्ट इस ओर इशारा कर रहा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ कुछ ऐसी लाइनें लिख दी हैं जो इस ओर हिंट कर रही हैं.
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्राउन कलर का स्वेटशर्ट पहनी हुई हैं. तस्वीर में त्रिधा के आसपास काफी ग्रीनरी है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि त्रिधा घर से बाहर किसी गॉर्डन में हैं. जहां से उन्होंने ये सेल्फी ली है.
अपनी इस सेल्फी के साथ त्रिधा चौधरी ने एक प्यार भरा कोट लिखा है. इस कोट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'जब आप प्यार में पड़ते हैं, तो स्वाभाविक बात यह है कि आप खुद को इसके लिए समर्पित कर दें. हारुकी मुराकामी, नॉर्वेजियन वुड.'
इससे पहले त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) की बक्से के साथ तस्वीर चर्चा में रही. तस्वीर में एक्ट्रेस सीमेंट की बनी बेंच पर बैठी नजर आई थीं. तस्वीर में एक्ट्रेस के पास एक बक्सा रखा हुआ दिखा. जिसके ऊपर एक्ट्रेस ने हाथ रखकर पोज दिया था. इस तस्वीर को शेयर करके एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखा था जिसने लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- 'प्राइज पर नजर है.'
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में हिंदी भाषा के अलावा मलयालम,तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा पर आधारित फिल्में भी हैं जिसमें त्रिधा ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
त्रिधा चौधरी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो फैंस से जुड़े रहने के लिए कभी अपनी कोई तस्वीर तो कभी वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस को एक्ट्रेस की हर तस्वीर पसंद आती है और वो कमेंट कर उनकी तारीफ भी करते हैं
यह भी पढ़ें- छोटे कपड़ों में ठंड से कांपने लगीं अनन्या पांडे, बचाने के लिए को-एक्टर ने किया कुछ ऐसा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें