BB15: घर में घुसते निया शर्मा ने किया बोल्ड डांस, बिग बॉस ने इस तरह किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1977305

BB15: घर में घुसते निया शर्मा ने किया बोल्ड डांस, बिग बॉस ने इस तरह किया स्वागत

Bigg Boss OTT Updates: निया (Nia Sharma) घर में डीप नेकलाइन और थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची हैं. निया (Nia Sharma) का मेकअप उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.

निया शर्मा

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में निया शर्मा (Nia Sharma) की एंट्री हो चुकी है. एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड अंदाज में घर के भीतर प्रवेश किया है और उनके घर में एंटर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने घर में दाखिल होने के बाद लोगों से बातें कीं और उन्हें उनके नेचर के बारे में बताया. इतना ही नहीं घर में प्रवेश करते ही निया (Nia Sharma) को बिग बॉस (Bigg Boss) से एक बड़ा तोहफा मिल गया है.

  1. निया शर्मा की बिग बॉस में एंट्री
  2. बनाई गईं घर की लेडी बॉस
  3. बोल्ड अंदाज में हुई एंट्री

निया शर्मा की दमदार एंट्री
निया शर्मा (Nia Sharma) को बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) की 'बॉस लेडी' (Boss Lady) बना दिया गया है. इस ऐलान को सुनते ही घर के सभी कंटेस्टेंट जमकर हूट करते दिखाई पड़े. बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) का अभी तक का सफर काफी दमदार रहा है और देखना होगा कि टीवी पर आने के बाद शो में किस तरह के बदलाव किए जाते हैं. मालूम हो कि अभी तक शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं और टीवी पर इसे सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

घर में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
जहां तक निया (Nia Sharma) की एंट्री का सवाल है तो निया के शो में आने के बाद अब जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है. फैंस के लिए भी निया के बेबाक अंदाज को लाइव देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा. निया (Nia Sharma) को क्योंकि घर की बॉस लेडी (Boss Lady) बनाया गया है तो वह घरवालों को काम सौपेंगी और घर के लोगों के बीच के कनेक्शन्स के साथ छेड़छाड़ भी कर सकेंगी.

कैसा था निया शर्मा का मेकअप?
निया (Nia Sharma) घर में डीप नेकलाइन और थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची हैं. निया (Nia Sharma) का मेकअप उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. हेयर स्टाइल की बात करें तो निया (Nia Sharma) ने अपने बालों को कर्ली लुक दिया है. कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) के भीतर निया शर्मा (Nia Sharma) काफी कुछ नया बदलाव लाने की कोशिश करेंगी. लेकिन ये चेंज कैसा होगा ये तो वक्त ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स Pari Paswan की बनाई गई अश्लील फिल्म, नशे की हालत में हुआ ऐसा गंदा काम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news