Bigg Boss 16 News: बिग बॉस 16 में इस बार जबरदस्त कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं जिन्होंने अपनी आवाज से घर में खूब हंगामा मचा रखा है. जिसके आगे किसी और की बात सुनाई ही नहीं देती. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है...क्या आप देखकर इन्हें पहचान सकते हैं?
Trending Photos
Bigg Boss 16 Contestant: बिग बॉस के घर में इस शैतान बच्ची ने मचा रखा है खूब हो-हल्ला. खूब चिल्लाती है, खूब शोर मचाती है ये बच्ची. घरवाले तो घरवाले शो के होस्ट सलमान खान भी इनसे परेशान हो चुके हैं लेकिन ये है कि सुधरने का नाम ही नहीं लेती. क्या आप तस्वीर देख पहचान सकते हैं कि ये कौन हैं? जी नहीं...आपका अंदाजा पूरी तरह गलत है. ये हर किसी के पचड़े में टांग अड़ाने वालीं प्रियंका नहीं बल्कि कोई और है जो इन दिनों शो में खूब चर्चा में बनी हुई हैं. जी बिल्कुल सही...भले ही यकीन हो या ना हो लेकिन ये हैं अर्चना गौतम.
अर्चना गौतम के बचपन की तस्वीर
बाल दिवल के मौके पर अर्चना गौतम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये खास तस्वीर शेयर की गई है जिसमे बिग बॉस के घर की ये कंटेस्टेंट कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं. दो तस्वीरें एक साथ शेयर की गई हैं पहली तस्वीर में अर्चना 1 साल की लग रही हैं वो किसी गार्डन में बैठी हैं, हाथ में फूल है और साथ में रखा है एक रेडियो. वहीं दूसरी तस्वीर में अर्चना गौतम अपने परिवार के साथ दिख रही हैं. मम्मी पापा के साथ खडी अर्चना इस तस्वीर में 4-5 साल की होंगी.
घर में खूब उधम मचा रही हैं अर्चना
पिछले पूरे हफ्ते अर्चना गौतम का नाम ही बिग बॉस 16 में गूंजता रहा. घर में शिव के साथ उनका झगड़ा, शिव के गले पर उनका अटैक और फिर घर निकासी. ये मुद्दा घर के भीतर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब गूंजा. लोगों ने सोशल मीडिया पर अर्चना को वापस शो में लाने के लिए खूब जोर लगाया. जिसके बाद शनिवार का वार एपिसोड में सलमान खान ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. उन्होंने अर्चना को तो गलत ठहराया ही लेकिन शिव को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अर्चना को उकसाने के लिए शिव को जिम्मेदार बताया. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर शिव को खूब खरी खोटी सुननी पड़ी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर