राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के रिश्ते में खट्टास आ रही है और यह बात बिग बॉस (Bigg Boss OTT) देखने वाले साफ समझ रहे होंगे. हाल ही में बिग बॉस का एक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें राकेश, शमिता की शिकायत करते नजर आ रहे है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जब से शुरू हुआ है फैंस की नजर शमिता और राकेश पर ही है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आते हैं. इनके कई क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन अब इनके रिश्ते में खट्टास साफ दिख रही है. राकेश बापट (Raqesh Bapat) हाल ही में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की शिकायत करते हुए नजर आए.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की जोड़ी सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रही हैं. दोनों के बीच का ये बॉन्ड दर्शकों को खूब पसंद आ रहा था. लेकिन बिग बॉस ने जैसे ही घर में कंटेस्टेंट्स को बंधन से आजाद किया ये दोनों भी एक-दूसरे से जुदा हो गए. दिव्या को लेकर इन-दोनों के रिश्ते में मनमुटाव देखने को मिला. मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो जारी किया था जिसमें शमिता शेट्टी राकेश बापट से लड़ाई के बीच काफी दुखी नजर आ रही हैं और नेहा भसीन से अपने दिल की बाते साझा कर रही हैं.
शमिता (Shamita Shetty) के बाद अब नेहा भसीन से बैठकर राकेश बापट ने भी अपने दिल की बात की उन्होंने कहा वो कोई उम्मीद नहीं देना चाहते. राकेश ने शमिता के साथ अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया जाहिर की. राकेश ने कहा, ‘मैं यहां पर आकर किसी भी रिश्ते में नहीं बंधना चाहता था. ये रिश्ता छोड़ो सबके साथ ऐसा होता है, लेकिन कुछ भी उम्मीद करने या किसी को उम्मीद देने के सख्त खिलाफ था मैं. राकेश बापट ने अपने दिल की बात नेहा भसीन से कहते हुए कहा, ‘मैंने शमिता को पूरा-पूरा सहयोग दिया. जब-जब वो भावनात्मक रूप से टूटीं मैं हमेशा उनके लिए वहां पर खड़ा रहा’. राकेश ने आगे कहा, ‘हर वक्त वो मुझसे ये उम्मीद नहीं कर सकती कि मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूं. मैं भी चाहता हूं बदले में वो भी मेरा साथ दें और मेरे साथ हमेशा खड़ी हों’.
राकेश इस प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं, 'क्योंकि मैं दिखाता नही हूं कि मैं अंदर से टूट चुका हूं, इसके ये मतलब नहीं है कि मेरे अंदर कुछ चल नहीं रहा है. क्योंकि मैं चेहरे से स्ट्रॉंग हूं, उसका ये मतलब नहीं है कि मैं अंदर से टूटा नहीं हूं. मैंने शमिता को कहा था कि दो टूटे लोग आए हैं यहां पर, साधारण सी बात है चिंगारी तो लगेगी ही'. हाल ही में नेहा भसीन से अपने दिल की बात करते हुए शमिता ने कहा था, 'राकेश के दिल में दिव्या के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. अगर कनेक्शन नहीं होता तो शायद वो दिव्या के पास जाता. ये एक हफ्ते में जो कुछ भी मैंने देखा है ये बिलकुल भी अच्छा नहीं था. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है मैं उसके पीछे जा रही हूं लेकिन उसे कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा. बहुत ज्यादा दिल दुखा है'.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश का रिश्ता अब प्रशंसकों को भी काफी कनफ्यूज कर रहा है. शो में इन दोनों के बीच का ये लगाव दोस्ती से कई बढ़कर दिखाई देता है. शमिता शेट्टी कभी-कभी राकेश बापट को लेकर पोजेसिव नजर आती हैं. दरअसल शमिता शेट्टी को राकेश बापट और दिव्या अग्रवाल का बात करना बिलकुल भी पसंद नहीं है. यही वजह है कि इन दोनों के बीच बिग बॉस के घर में बीती रात गहरी लड़ाई देखने को मिली.
यह भी पढे़ं- सम्राट के बोलने पर सई ने विराट को कह दिया 'I Love You', लेकिन हो गई ये गड़बड़
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें