KBC 13: अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शिरकत करने वाली हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सूत्रों के अनुसार 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फराह खान (Farah Khan) खास मेहमान होंगी. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस शो में हर शुक्रवार को हर क्षेत्र से सेलिब्रिटी मेहमान आते हैं. इसी में इस हफ्ते दर्शक शो में दीपिका और फराह को देखेंगे.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फराह खान (Farah Khan) को हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते देखना दिलचस्प होगा. यह पहली बार नहीं है जब वे शो में आ रही हैं, क्योंकि दीपिका और फराह पहले सीजन में भी दिखाई दी थीं.
दीपिका को अमिताभ के साथ फिल्म 'पीकू' में भी देखा गया था और वह उनके साथ अपनी आगामी परियोजना के लिए भी काम कर रही हैं जो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक है.
हिमानी बुंदेला पहले ही 'केबीसी 13' की पहली 'करोड़पति' बन चुकी हैं और अब शो दूसरे की तलाश में आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स Pari Paswan की बनाई गई अश्लील फिल्म, नशे की हालत में हुआ ऐसा गंदा काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें