'लॉक अप' के हिट होने पर कंगना रनौत ने साधा करण जौहर पर निशाना, बोलीं- तेरे रोने के दिन आ गए
Advertisement
trendingNow11140216

'लॉक अप' के हिट होने पर कंगना रनौत ने साधा करण जौहर पर निशाना, बोलीं- तेरे रोने के दिन आ गए

Lock Upp: पॉपुलर रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) को 200 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस मौके पर शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर करण जौहर को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने करण पर जमकर निशाना साधा है.

कंगना रनौत

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर पर जमकर निशाना साधा है. कंगना ने बताया कि उनके शो 'लॉक अप' (Lock Upp) को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले हैं. इस खुशी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर जमकर हमला बोला है. हालांकि, उन्होंने नाम तो नहीं लिए हैं लेकिन उन्होंने जो लिखा है उससे साफ समझ आ रहा है कि उनका इशारा किस तरफ है. 

  1. 'लॉक अप' को मिले करोड़ों व्यूज
  2. कंगना ने करण पर साधा निशाना
  3. बोली -तेरे रोने के दिन आ गए

करण जौहर पर साधा निशाना

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया कि उनके शो 'लॉक अप' (Lock Upp) के व्यूज 200 मिलियन हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जैसे ही 'लॉक अप' के 200 मिलियन व्यूज हुए...सारी चंगू-मंगू सेना/क्रूएला की मीडिया/साथ में उनके पापा जो छिप-छिपकर रोने वाले हैं. इतने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और अभी आगे-आगे देखो होता है क्या... तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो'.

fallback

100 मिलियन व्यूज पर जाहिर की थी खुशी

इससे पहले 19 दिन में 10 करोड़ (100 मिलियन) व्यूज मिलने पर कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की थी. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, 19 दिनों में 10 करोड़ व्यूज अविश्वसनीय हैं और दर्शकों से 'लॉक अप' को मिल रहे प्यार और स्नेह से मैं अभिभूत हूं. यह साबित करता है कि शो का कॉन्सेप्ट अद्वितीय और बहुत मनोरंजक है.

इन ओटीटी पर स्ट्रीम होता है शो

उन्होंने आगे कहा, 'शो के विचार इस बात का सबूत हैं कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) के विजन ने एक बार फिर बुल्सआई को प्रभावित किया है और एमएक्स प्लेयर की विशाल पहुंच के साथ-साथ वह ओटीटी पर दर्शकों की नब्ज को किसी और की तुलना में बेहतर जानते हैं. 'लॉक अप' अब और अधिक निडर होने जा रहा है. मालूम हो कि 'लॉक अप' (Lock Upp) ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.

ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' की कामयाबी से तो खुश हैं अनुपम खेर, लेकिन इस बात का खाए जा रहा गम!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news