आखिर वह कौन सा सवाल था, जिसका सही जवाब देकर मृणालिका ने 25 लाख रुपये जीते हैं. आइये जानते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) शो को 25 लाख रुपये जीतने वाली पहली कनटेस्टेंट मिल गई है. 25 लाख जीतने वाली महिला का नाम मृणालिका (Mrinalika) है. अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. आखिर वह कौन सा सवाल था, जिसका सही जवाब देकर मृणालिका ने 25 लाख जीते.
25 लाख का सवाल
मृणालिका ने 25 लाख का सवाल देने से पहले ही अपनी सभी हेल्पलाइन इस्तेमाल कर चुकी थीं. यानी उन्होंने बिना किसी हेल्पलाइन की मदद के इस सवाल का सही जवाब दिया था. क्या आप इस सवाल का जवाब बता सकते हैं. सवाल है-
सवालः 07 अगस्त 1905 को शुरू हुए किस राष्ट्रीय आंदोलन के सम्मन में हर वर्ष इस दिन को अब राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
A. स्वदेशी आंदोलन
B. भारत छोड़ो आंदोलन
C. चंपारण सत्याग्रह
D. दांडी मार्च
इस सवाल का सही जवाब है- स्वदेशी आंदोलन.
50 लाख के सवाल में फंसी मृणालिका
इस सवा का सही जवाब देने के बाद मृणालिका से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 50 लाख का सवाल पूछा गया. पर उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने 25 लाख की राशि के साथ संतोष जताते हुए गेम क्विट करने का फैसला किया.
वह सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, पर क्या आप इसका जवाब दे सकते हैं. आखिर 50 लाख की बात है-
ये भी पढ़ेंः दिलीप कुमार और सायरा नहीं मनाएंगे शादी की सालगिरह, ये है बड़ी वजह
सवालः ओलंपिक खेलों में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
A. बिरजिट फिशर
B. लरिसा लैटिनिना
C. जैनी थॉम्पसन
D. पोलीना अस्ताखोवा
इस सवाल का सही जवाब है- लरिसा लैटिनिना